Breaking News

जीरो टिलेज मशीन को हरी झंडी दिखाकर डीएम ने किया रवाना

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरन आनंद विकास भवन से जीरो टिलेज मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ज़ीरो टिलेज मशीन से गेंहू की खेती, कृषि यंत्रीकरण योजना, गेहूं, चना, मसूर आदि का बीज वितरण, डीएपी की जगह पीएसबी का खेतो में प्रयोग विधि, जल जीवन हरियाली योजना का लाभ मिल सकेगा इस मशीन की मदद से खेतों में छेद कर के बीजों को एक निश्चित गहराई में दबा दिया जाता है इससे ना केवल मेहनत बचता है बल्कि इससे खेतों की बार-बार जुताई में खर्च होने वाली ऊर्जा भी बचता है इस वजह से काफी समय भी बचता है इससे अगली फसल की तैयारी करने के लिए भी काफी वक्त मिल जाता है इसकी वजह से खरपतवार का खतरा भी काफी कम हो जाता है उचित गहराई से बीज बोने और उनके आसपास मौजूद छोटी-छोटी नालियों की वजह से पानी अच्छी तरह से उन तक पहुंच पाता है इससे पानी की बर्बादी कम होती ही है पैदावार भी अच्छी होती है साथ ही पानी ऊर्जा और जमीन की उर्वरता की कभी भी पूरा संरक्षण करती है ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण में आ रहे बदलावों को भी रोक सकता है अगर इस नई तरह की खेती को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया गया तो कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा को कम करने में मदद कर सकती है। उप कृषि निदेशक संजय सिंह ने बताया कि आईटीसी द्वारा तैयार किए गए यंत्र जीरो टिलेज मशीन से 40000 हेक्टेयर जुताई करने का लक्ष्य जनपद में रखा गया है इसे आसानी से प्राप्त कर लिया जाएगा यह किसानों के लिए रामबाण का काम करेगा इससे किसान अत्यधिक लाभान्वित होंगे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …