Breaking News

एस पी सहित भारी फोर्स के साथ जिला जज ने मारा अति संवेदनशील जेल पर छापा मचा हडकंप

 

टीम आईबीएन न्यूज

गाजीपुर जिले के जिला न्यायाधीश एवम पुलिस अधीक्षक ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया।बिन सूचना जेल पहुचे अफसरो को देख जेल परिसर मे भगदड मच गयी।

निरीक्षण के दौरान 1 से लगायत 10 नंबर के बैरकों की सघन तलाशी ली गई इसके बाद मेस, अस्पताल इत्यादि की चेकिंग की गई। जिला जज के साथ अचानक जेल पहुची फोर्स की सूचना से बंदियो कैदियो के साथ अंदर तैनात जेल बंदी रक्षक व बाहर गेट चौकी पर तैनात कोतवाली पुलिस के जवान भी सकते मे आ गयी।

ज्ञात हो कि गाजीपुर जेल सूबे की अतिसंवेदनशील जेल मानी जाती है।जहा सीसीटीवी भी लगाये गये है घंटो चली तलाशी के बाद भी जाच टीम को कोई खास सफलता नही मिली है ।
सूत्रो की माने तो इस महीने इस जेल मे चौथी बार छापेमारी हुई है जिसमे जिला जज खुद कमान संभाल रहे थे।

राकेश की रिपोर्ट

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

लखनऊ – नदियों को संरक्षित रखना हम सबका कर्तव्य: स्वतंत्र देव

Ibn news Teem लखनऊ गंगा सम्मान का जश्न महिलाओं के समर्पण और साहयोगात्मक प्रयास का …