मनीष दवे IBN NEWS
भीनमाल :–
महेंद्रसिंह राणावत भीनमाल उपखंड क्षेत्र के निम्बावास गांव के निवासी है। राणावत भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता में आते है।किसान परिवार में जन्मे राणावत ने काफी संघर्ष किया ओर पढ़ाई को जारी रखा।बचपन से ही राणावत मिलनसार व्यक्तित्व के घनी है एंव सामाजिक संगठनों से जुड़े हुये है एंव बिजनेसमैन है। महेंद्रसिंह राणावत सामाजिक सरोकारों से काफी जुड़ाव रहा है।महेंद्रसिंह राणावत ने उच्च शिक्षित भी है।इन्होंने B.BS.व अर्थशास्त्र में M.A.तक शिक्षा ग्रहण की हुई है। राणावत ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तहसील प्रमुख का दायित्व भी निभा चुके है।उसके बाद राणावत छात्र नेता के साथ ही राजनीतिक में कदम रखा।मिलनसार होने के चलते महाविद्यालय के अध्ययन के दौरान सन 1996-97 से 2000-01 तक छात्र राजनीति में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ जुड़े रहे।फिर 1996 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में जुड़ाव हुआ।5-6 सालों से अनुषांगिक संगठन वनवासी कल्याण परिषद के तहसील प्रमुख का दायित्व मिला हुआ है।वही भोमिया राजपूत समाज भीनमाल के महामंत्री एंव अध्यक्ष पद पर रहते हुए समाज विकास में कई कार्य करवाये।भोमिया राजपूत समाज छात्रावास निर्माण समिति भीनमाल की सचिव एंव निम्बावास गांव में कुलदेवी श्री बाणमाता ट्रस्ट के वर्तमान अध्यक्ष है। वही राणावत हमेशा समाज सेवा में सबसे अग्रणी रहते हैं।
मिलनसार है राणावत. :-
महेंद्रसिंह राणावत बचपन से ही मिलनसार व्यक्तित्व की देनी है। छात्र संघ से राजनीतिक की शुरुआत की थी और पिछले लंबे समय से राजनीतिक में सक्रिय है। कई राजनीतिक पार्टियों के राजनेताओं से उनके अच्छे संबंध है।पिछले लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं।वही राजस्थान के नेताओ के साथ-साथ गुजरात के राजनीतिक दलों के नेताओ से अच्छे संबंध है।राणावत के गुजरात मे भी रिश्तेदार है जो राजनीतिक में सक्रिय है।
राणावत है प्रमुख दावेदार :-
महेंद्र सिंह राणावत छात्र राजनीतिक से ही जुड़े हुए हैं। वही उन्होंने इससे पहले भी विधानसभा चुनाव में दावेदारी की थी और इस बार भी वह विधानसभा चुनाव की दावेदारी कर रहे हैं।भोमिया राजपूत समाज से आने से इन्हें फायदा मिल सकता है।भीनमाल विधानसभा में चौधरी समाज और भोमिया राजपूत समाज के जातिगत मतदाता बराबर माने जाते है।वही भीनमाल विधानसभा से कांग्रेस दो बार भोमिया राजपूत समाज को मिला दे चुकी है।वही इस बार भाजपा भी चेहरा बदल सकती और युवा चेहरे पर दांव खेल सकती है।वही भोमिया राजपूत समाज से महेंद्र सिंह राणावत प्रबल दावेदार माने जाते है।
परिवार भी राजनीतिक में सक्रिय :-
महेंद्र सिंह राणावत का परिवार हमेशा से समाजसेवी रहा है गांव में कई विकास कार्य करवाए इसको लेकर इसको लेकर लगातार दो बार उन्हीं के परिवार के सदस्य ने सरपंच चुनाव जीते हैं। वर्तमान में उनके छोटे भाई नारायण
सिंह राणावत निम्बावास ग्राम पंचायत से सरपंच है। वही इससे पहले नारायणसिंह की धर्मपत्नी कैलाश कवर सरपंच रह चुके है।नारायण सिंह राणावत पंचायत समिति भीनमाल के सरपंच संघ के अध्यक्ष भी है।ग्राम पंचायत में करवाए जा रहे विकास कार्यों को लेकर लगातार इन्हीं की परिवार के सदस्य को मौका मिल रहा है। महेंद्र सिंह राणावत के परिवार की गांव के 36 कॉम के लोगों में अच्छी पकड़ और अच्छे संबंध है। गांव में हर जातीय वर्ग के लोगों के हर सुख दुख में इनका परिवार साथ रहता है इससे उनकी गांव में अलग ही पहचान है
शिक्षित हो समाज. :-
राणावत किसान परिवार से आते हैं।उनके पिताजी ने किसान होने के साथ-साथ संघर्ष कर अपने बेटों को पढा-लिखा कर शिक्षित किया ।वही महेंद्रसिंह राणावत आज भी समाज के साथ-साथ अन्य जगहों पर होने वाले विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम में शिक्षा का संदेश देते हैं।खास कर बालिका शिक्षा पर जोर देते हैं।आसपास के भोमिया राजपूत समाज मे राणावत का सबसे शिक्षित परिवार है ।
राणावत को मिल सकता है फायदा :-
हाल ही में रामसीन में हुए संभाग स्तरीय भोमिया राजपूत समाज के विशाल महासम्मेलन में संभाग से हजारों की संख्या में समाज बंधु ने इस महासम्मेलन में भाग लिया था। अगर भाजपा भीनमाल विधानसभा क्षेत्र से अपने चेहरे को बदलती है तो महेंद्रसिंह राणावत को इसका फायदा मिल सकता है। क्योंकि इससे पहले कांग्रेस ने दो बार भोमिया राजपूत समाज को टिकट दिया था।जिसमे पूर्व विधायक प्रेमसिंह दहिया और ऊमसिंह राठौड़ को टिकट मिला था।वही हर बार की तरह इस बार भी भोमिया राजपूत समाज के लोग बीजेपी से भी टिकट की मांग कर रही है।