Breaking News

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तरफ से हर संभव सहायता की जाएगी:राजेश भाटिया

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

 

फरीदाबाद:एनआईटी-1 स्थित मार्किट में दुकानों में लगी भीषण आग के बाद व्यापार मंडल फरीदाबाद के प्रधान राजेश भाटिया लोगों के बीच पहुंचे और आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लिया। जिन दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ है, उनसे मिले और उन्हे आश्वासन दिया कि माननीय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तरफ से हर संभव सहायता की जाएगी।

रविवार को लगी भीषण आग में इन दुकानदार भाईयों का करोड़ों का नुकसान हो गया है। राजेश भाटिया के मार्किट में पहुंचने पर सभी स्थानीय दुकानदार एकत्रित हो गए और दुकानदारों ने बताया कि मार्किट में लगी भीषण आग में कम से कम 15 से 20 करोड़ का नुकसान हो गया है।

राजेश भाटिया ने इस मौके पर व्यापारी एकता मंच के प्रधान श्याम बांगा व उपस्थित दुकानदार भाईयों से अपील की है कि हर दुकान पर अग्निशमन यंत्र जरूर लगाए व सभी संस्थाओं से भी अपील करता हूं कि वह भी अपनी-अपनी संस्थाओं में अग्निशमन यंत्र लगवाएं ताकि भविष्य में इतना बड़ा हादसा होने से बचाव हो सके राजेश भाटिया की अपील को सभी ने स्वीकार करते हुए इस पर शीघ्र ही हर दुकान पर लगवाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर उनके साथ गुलशन बग्गा,प्रधान श्याम बांगा,शक्ति सेवा दल के प्रधान मोहन लाल अरोड़ा,रजिन्द्र भाटिया,चन्द्र मोहन आजाद, रिंकल भाटिया,प्रेम बब्बर,अमित नरुला,भरत कपूर,दीपक भाटिया,रविन्द्र गुलाटी,सोनू खत्री,विक्रांत भाटिया सहित आदि लोग मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

यह जीत आपकी होगी और हम मिलकर बड़खल विधानसभा का भविष्य संवारेंगे:विजय प्रताप

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बड़खल विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन निकाले …