Breaking News

नर्मदा संघर्ष समिति की बैठक में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा , सौपे दायित्व

 

रिपोर्टर – मनीष दवे

भीनमाल :- नर्मदा संघर्ष समिति की बैठक सोमवार रात्रि को स्थानीय वराह श्याम मंदिर सभा भवन में आयोजित हुई।जिसमें आंदोलन को बड़ा रूप प्रदान करने के लिए अगली रणनीति पर चर्चा व जिम्मेदारी सौंपी गई।बैठक में भीनमाल नगर पालिका के अधीन समस्त 40 वार्डो के पार्षदो का सहयोग लेने, वार्ड स्तर पर कमेटियों का गठन कर बैठक आयोजित करने,जनजागरण अभियान के तहत अलग अलग संगठनों के माध्यम से प्रसाशन को सोपने,प्रचार प्रसार के लिए पेम्पलेट व बेनर छपवाने ओर टीवी स्क्रीन पर विज्ञापन के अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।

अगली रणनीति के तहत धरना व प्रदर्शन को लेकर मंथन भी किया गया।धरना प्रदर्शन के दौरान भाग लेने वाले सभी लोग एक जाजम पर बैठने,मंच की व्यवस्था नही करने को लेकर चर्चा हुई।अंत मे अगली बैठक बुधवार रात्रि स्थानीय वराहश्याम मंदिर सभा भवन में रखने का निर्णय लिया गया।समिति के सदस्य दिनेश दवे नवीन, मोहनसिंह सिसोदिया, शेखर व्यास,ओमप्रकाश खेतावत,जगदीश रामावत,भरत सिंह भोजाणी,मांगीलाल गहलोत,जोरावरसिंह राव,भरतसिंह भोजाणी,संजीव माथुर,जबराराम भाटी,ओमप्रकाश खेतावत शैतान सिंह भाटी, किशोर सांखला व पार्षद प्रवीण एम दवे ने आंदोलन को सफल बनाने को लेकर सुझाव दिए।इस अवसर पर ओमप्रकाश माहेश्वरी, ,उमराव सेठ,महेंद्र सोलंकी,पार्षद शंकर लाल माहेश्वरी, जयंतिलाल घांची पार्षद प्रतिनिधि सुनील जैन व पारस घाची,रविठाकुर, सावलाराम माली,मोहनलाल परिहार, दिनेश भट्ट,नरपतसिंह राव,सुरेश एम बोहरा, सुरेश वोहरा, ईश्वर सिंह दुदवा, विकास कुमार, सतीश सैन व अंकित दुआ सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद थे।

 

जिम्मेदारी सौपी-
बैठक में श्रीराम सेना के प्रदेशाध्यक्ष शैतानसिंह भाटी व यूथ फ़ॉर नेशन संस्थान के अध्यक्ष सतीश सेन ने भीनमाल सिटी में विभिन्न स्थानों पर आंदोलन को लेकर बेनर छपवाने व लगाने,माली युवा संस्थान के अध्यक्ष मांगीलाल गहलोत ने स्वयं के खर्चे से पेम्पलेट छपवाकर बटवाने, भरतसिंह भोजाणी माघ चौक व अम्बेडकर तिराहे पर लगी टीवी स्क्रीन के माध्यम से प्रचार करने,भारत विकास परिषद के अध्यक्ष संजीव माथुर को कोषाध्यक्ष ओर पार्षद प्रवीण एम दवे,शंकरलाल माहेश्वरी, पार्षद प्रतिनिधि भरतसिंह भोजाणी, पारस घांची व महेन्द्र सोलंकी को समस्त पार्षदो से संपर्क कर आमंत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: एल0जी0 बेटे की तो सांसद बेटी को वरासत सौपनें के लिये कर रहे राजनीति जिले व यहॅा के लोगों से दोनो का कोई लेना देना नही: सत्यदेव यादव

  ब्युरो रिपोर्ट राकेश गाजीपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर नामाकंन पत्र की खरीद शुरू हो …