Breaking News

पत्रकारों की सुरक्षा व उनकी समस्याओं के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित- डीएम

Ibn news रिपोर्ट लखनऊ

लखीसराय, बिहार

पत्रकारों की सुरक्षा व उनकी समस्याओं के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है तथा उन समस्याओं के निदान के लिए हरसंभव प्रयास किया जायेगा. उक्त बातें जिलधिकारी संजय कुमार सिंह शहर के टॉउन हॉल के प्रांगण में आयोजित इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित जिलास्तरीय पत्रकार सम्मेलन सह कोरोना वॉरियर्स सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कही। इससे पूर्व कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ उद्घाटनकर्ता के रूप में उपस्थित हुए जिलाधिकारी व एसपी सुशील कुमार तथा अतिविशिष्ट अतिथि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, एएसपी अभियान अमृतेश कुमार व एसोसिएशन के बिहार प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सम्राट व डॉ. गौतम कुमार व वरीय पत्रकार त्रिलोचन सिंह चावला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उपस्थित लोगों के संबोधित करते जिलधिकारी ने कहा कि पत्रकार समाज में अलख जगाने का कार्य करता है, उनके प्रयासों की सराहना की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भी जिस तरह पत्रकारों ने प्रशासन के कदम से कदम मिलाकर कार्य किया है वे काबिलेतारीफ है. वहीं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि पत्रकार ही है जो कहीं भी जाने नहीं हिचकते हैं. पत्रकार समाज का आईना दिखाने का काम करते हैं, तथा समाज में जागरूकता फैलाते हैं, शहर व गांव की समस्याओं के निदान में पत्रकारों की एक महत्वपूर्ण भूमिका होती है, इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम है। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी क्षेत्र में पत्रकारों के समक्ष आने वाली चुनौतियों व समस्याओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा सरकार से मांग करते हुए कहा कि जिस तरह से शिक्षकों के लिए विधान परिषद में सीट निर्धारित रहता है, उसी तरह से पत्रकारों के लिए सीट निर्धारण किया जाय ताकि कोई भी पत्रकार उक्त सीट से जीतकर सदन पहुंचे तथा पत्रकारों के आवाज बनकर उनकी समस्याओं को सदन में रख सके। वहीं पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून, बीमा योजना कानून देश में लागू किया जाना चाहिए ताकि पत्रकारों को इससे लाभ मिल सके। वहीं एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष रंजीत सम्राट ने हाल के वर्षों में सच्चाई लिखने पर पत्रकार पर हमले हुए हैं तथ कई पत्रकारों की जानें भी चली गयी है, इसलिए पत्रकार बीमा योजना व पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू किया जाय।वहीं कार्यक्रम के दौरान आगत अतिथियों को बुके व चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समारोह का संचालन कलाकार ओमप्रकाश स्नेही ने किया जबकि स्वागत भाषण एसोसिएशन के जिला महासचिव राजेश कुमार वर्मा तथा धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष सुनील कुमार द्वारा किया गया।
इस अवसर पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, प्रदेश महासचिव केएम राज, प्रदेश सचिव अपर्णा शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीष कुमार मिश्रा, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष मनीष कमालिया, प्रदेश महासचिव विश्वनाथ गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष अंजुम शहाब एडवोकेट, नवादा जिला अध्यक्ष विजय कुमार, राकेश रोशन, नरेन्द्र कुमार सिंह, राजेन्द्र कुमार राजू,, मोहम्मद गुलाम सरवर जमुई, शशिकांत मिश्रा, कमलेश कुमार, रामायण सिंह, अरुण कुमार, संतोष कुमार पप्पू, संतोष गुप्ता, सुशील कुमार, चांदकिशोर यादव, भोला यादव, जन्मोजय कुमार, हिमांशु कुमार, राजनीति प्रसाद गुप्ता, विकास राज, सहित अन्य मौजूद थे।
कोरोना वॉरियर्स किया गया सम्मानित
समारोह में कोरोना काल के दौरान बेहतर कार्य करने वाले एसोसिएशन द्वारा कोरोना वॉरियर्स के रूप में चयनित अधिवक्ता कुमारी बबीता, डॉ गौतम, डॉ दीपक, अभिषेक पटेल, धीरज मोदी, वंदना भारती, युवा शक्ति संगठन के प्रभाकर व रंजन भारती सहित एसोसिएशन के सभी सदस्यों को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर मतगणना स्थल पहुचे अफसर डीएम ने कहा कट गयी विजली तो अंजाम के लिए तैयार रहे विभाग

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन …