Breaking News

देवरिया :- प्रभाारी मंत्री ने आंगनवाडी कार्यकर्तियों को दिए स्मार्ट फोन

Ibn news ब्यूरो रिपोर्ट देवरिया

अब तक वितरित किये जा चुके है 1520 स्मार्ट फोन

देश के भविष्य बच्चों को सवारने में अपनी महत्ति भूमिका निभायें आंगनवाडी कार्यकर्ती

यह होगी सबसे पुनीत मानवीय और ईश्वरीय सेवा- प्रभारी मंत्री

देवरिया (सू0वि0) 22 अक्टूबर। विकास भवन के गांधी सभागार में आंगनवाडी कार्यकर्तियों को स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जनपद प्रभारी एवं उद्यान कृषि विपणन राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार) श्रीराम चौहान ने सिरकत किए एवं इस दौरान उन्होने 100 स्मार्ट फोन आंगनवाडी कार्यकर्तियों को अपने हाथो से प्रदान किए। इसके पूर्व इस कार्यक्रम का शुभारम्भ उनके द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित करने व दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इस दौरान 05 सैम बच्चों को पोषण मेडिकल किट प्रदान किया गया।
प्रभारी मंत्री ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह मोबाइल आंगनवाडी कार्यकर्तियों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी, इसके द्वारा वे प्रत्यक्ष रुप में अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन सर्तकता व जागरुकता के साथ कर सकेगीं। सरकार पूरी तरह प्रयत्नशील है कि आंगनवाडी कार्यकर्तियां प्रशिक्षित हो, अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करने में सक्षम हो, इसके लिए मोबाइल उन्हे दिया जा रहा है, जिसमें बाल विकास की संचालित सभी गतिविधियां व जानकारियां रहेगी, जिसका वे उपयोग कर सकेगी। उन्होने कहा कि इसमें पोषण ट्रैकिंग एप की सुविधा उपलब्ध रहेगी, जिसका उपयोग वे कुपोषित बच्चों को पोषित करने स्वास्थ्य संबंधित सुविधाये उन्हे उपलब्ध कराने में कर सकेगी। उन्होने कहा कि आंगनवाडी कार्यकर्तियां देश के भविष्य बच्चो का पोषित संरक्षित करने में अपनी बहुत बडी जिम्मेदारी निभायेगीं तथा देश के भविष्य को संरक्षित करते हुए अपना कीर्तिमान स्थापित करेगी।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि बाल विकास विभाग अपने जिम्मेदारियों को जनपद में अच्छी तरह से सम्पादित कर रहा है। बच्चों के कुपोषण को चिन्हित करने, स्वास्थ्य सुविधाओं, इलाज टीककरण, अतिरिक्त पुष्टाहार वितरण किये जाने आदि कार्यो को अच्छी तरह से निवर्हन किया जा रहा है। अक्टबर माह में संभव अधियान के तहत कुपोषित बच्चो का भी सर्वे किया गया एवं जनपद में जिला अस्पताल के अतिरिक्त तीन और मिनी एनआरसी स्थापित की गयी है ताकि कुपोषित बच्चो का इलाज सुविधाजनक तरीके से हो सके।
जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकान्त राय ने बताया कि जनपद में 3013 आंगनवाडी कार्यकर्ती है। पूर्व में 1420 आंगनवाडी कार्यकर्तियों में स्मार्ट फोन वितरित किया जा चुका है, इसे अब सम्मिलित करते हुए कुल 1520 स्मार्ट फोन वितरित किए जा चुके है, शेष को एक सप्ताह के अन्दर स्मार्ट फोन उपलब्ध करा दिया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि 200 रुपए की धनराशि प्रतिमाह रिचार्ज के लिए आंगनवाडी कार्यकर्तियों को सीधे खाते में उन्हे दिए जायेेगें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र, सीएमओ डा आलोक पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा प्रभारी मंत्री जी का स्वागत पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया गया। जिलाधिकारी द्वारा अंगवस्त्र ओढाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर प्रभारी मंत्री जी को भेट किया गया। स्वागत गीत आंगनवाडी कार्यकर्ति द्वारा प्रस्तुत किया गया। आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, सीडीपीओ ऋचा पाण्डेय, क्षमा दूबे, दयारामपाल सहित अन्य सीडीपीओ गण, सुपरवाइजर, आंगनवाडी कार्यकर्ती उपस्थित रहे।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।

About IBN NEWS

Check Also

नामांकन के पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने नामांकन किया. बहुजन समाज पार्टी से संदेश यादव ने 02 सेट में नामांकन किया

    Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव देवरिया (सू0वि0) 13 मई।  लोकसभा …