Breaking News

नारी शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के चौपाल का हुआ आयोजन

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
ब्लाक संसाधन केंद्र सिसवा परिसर में बुधवार को नारी शिक्षा एवम महिला सशक्तिकरण के चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल रहे ।

मुख्य अतिथि के द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प एवम माला पहनाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।कार्यक्रम में शेषपुर के छात्र/ छात्राओं के द्वारा सरस्वती बंदना व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चियों के द्वारा गणेश बंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्राथमिक विद्यालय सिसवा प्रथम’ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की प्रस्तुति की गई जिसपर लोगो ने खूब तालियां बजाई। सबया अहिरौली के शांति चौहान, अनुराधा ,अदिति, गुंजा ,शालू व निशा के द्वारा आत्मरक्षा का कौशल प्रस्तुत कीया गया जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन अरविंद कुमार जायसवाल सरस ने किया गया। इस कार्यक्रम में पूनम मल्ल ,सुजाता यादव, श्वेता कुमारी, कृतिका चौधरी व वैजनाथ प्रजापति के द्वारा महिला सशक्तिकरण के बारे में बच्चियों को विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उत्तरमाध्यमिक विद्यालय बरवा शालिकराम शेषपुर सोनवर्षा के बच्चीयों के द्वारा कविता ‘दहेज गीत’ समूह गायन सहित प्रस्तुति कीया गया। इस दौरान सतेंद्र कुमार मिश्र ,जितेंद्र सिंह ,लाल विहारी प्रसाद, बेचू प्रसाद ,राजेश कुमार, संदीप कुशवाहा ,संजय कुमार ,इद्रजीत यादव, मुंद्रिका गुप्ता, सत्यवान दुबे

मिथिलेश पाल,किरण देवी व संध्या राय सहित तमाम लोग
उपस्थित रहे।रिपोर्ट फणीन्द्र जुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …