Breaking News

बल्लभगढ़ में साइंस मेले में बच्चों ने मचाई धूम

 

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद:बीएस मेमोरियल स्कूल के प्रांगण में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के सहयोग से जीत एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा तीन दिवसीय विज्ञान मेले का शुभारंभ किया गया इस मेले में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉ.अरविंद कुमार गुप्ता प्रोफेसर इन मैकेनिकल डिपार्टमेंट जेएस बोस यूनिवर्सिटी एंड टेक्नोलॉजी एवं रिसर्च(YMCA),एवं डॉ.जगदीश चौधरी डायरेक्टर बालाजी कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया आज दूसरे दिन बच्चों ने मॉडल प्रदर्शनी एवं क्विज कंपटीशन में भाग लिया विज्ञान प्रदर्शनी द्वारा बच्चों ने कई सारे मॉडल बनाए जिसमें प्रथम पुरस्कार देव द्वितीय पुरस्कार शुभम तृतीय पुरस्कार विनय एवं चिराग को दिया गया क्विज कंपटीशन में गौरव,कृष्ण,प्रियांशु, गुलशन ने धूम मचाई प्रोफेसर डॉ.अरविंद कुमार गुप्ता द्वारा बच्चों को साइंस के बारे में कई प्रकार की जानकारियां दी गई।

जिसमें साइंस का उपयोग और दुरुपयोग दोनों के बारे में जानकारी दी शहर में फैल रहे वायु प्रदूषण एवं उसकी रोकथाम के भी उपाय बताएं की गैस द्वारा बच्चों को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो देखकर उनका हौसला बढ़ाया इस कार्यक्रम में विनीत चौधरी,निशांत यादव,रिपना, इस्वत्व यादव,सिशांत आदी गढ़ उपस्थित रहे संस्था के सचिव द्वारा विज्ञान मेले मे पधारे हुए मुख्य अतिथियों को स्मरण चिन्ह एवं भेंट देकर स्वागत किया गया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

अफसोस दिन हमारे गर्दिश में आ रहे हैं,जेवर तेरी ये प्यारी मुझ को रुला रहे हैं राम

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:विजय रामलीला के इतिहासिक मंच पर प्रभु राम मिले शबरी …