Breaking News

कोरोना आपदा में तबाह परिवारों को मुख्यमंत्री का सहारा

 

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

जिले के जनप्रतिनिधियों, नेताओं ने की सराहना

अनूपपुर / कोरोना आपदा से दिवंगत व्यक्ति के असहाय परिवारों के प्रति मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी राहत की घोषणा की है। परिवार के कमाऊ मुखिया के ना रह जाने पर 5000 रुपये प्रतिमाह की पेंशन , मुफ्त राशन और चिकित्सा, शिक्षा के साथ महिला को आत्मनिर्भर बनाने के लिये व्याज रहित ऋण देने की घोषणा का म प्र शासन के मंत्री बिसाहूलाल सिंह, सांसद हिमाद्री सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष रुपमति सिंह ,जिलाध्यक्ष ब्रजेश गौतम, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, सुदामा सिंह, दिलीप जायसवाल, वरिष्ठ नेता नरेन्द्र मरावी , रामदास पुरी, अनिल गुप्ता, आधाराम वैश्य, ओमप्रकाश द्विवेदी, मनोज द्विवेदी, नवल सराफ , रामगोपाल द्विवेदी, राहुल पाण्डेय, लवकुश शुक्ला, प्रेम चन्द्र यादव, अखिलेश द्विवेदी, भूपेन्द्र सिंह, भारत सिंह , अजय शुक्ला, ग्यानेन्द्र सिंह सहित अन्य नेताओं ने स्वागत् करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद प्रेषित किया है।


उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कोरोना आपदा में तबाह हुए परिवारों के बच्चों को सहारा प्रदान करते हुए कहा है कि निराश्रित बच्चों का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। यह प्रदेश की कोरोना पीडित जनता के लिये मानवीय संवेदना से भरा मरहम है, जो दुखी परिवारों को संबल प्रदान करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कमाने वाले मुखिया के कोरना से मृत्यु उपरान्त बच्चों को पालन के लिए 5000 रुपये की हर माह पेंशन, मुफ्त राशन, शिक्षा, इलाज की व्यवस्था सरकार करेगी। महिला सदस्य को व्याज मुक्त ऋण देकर आत्मनिर्भर बनाएगें। मुख्यमंत्री के इस घोषणा का लोगों ने स्वागत् किया है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डीपीएस ने 99.5 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में जेइर्ई एडवांस 2024 के …