Breaking News

यूपी-112 परियोजना के अंतर्गत संचालित फ्रेशर कोर्स के उपरांत प्रशिक्षणार्थियों को वितरित किया गया प्रमाण पत्र

ibn news DEORIA


जिला प्रशिक्षण इकाई(D.T.U.)में यूपी-112 परियोजना के अंतर्गत संचालित 18 दिवस फ्रेशर प्रशिक्षण (दिनांक 19.07.2021 से 09/08/2021 तक) जनपद के डायल 112 में थानों से नियुक्त 30 आरक्षियों को फ्रेशर प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें यूपी-112 में प्रयुक्त विभिन्न तकनीकों का परिचय, मानव मूल्य, SOS, संचार तथा बातचीत कौशल, विवाद प्रबंधन हेतु तार्किक एवं विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण, MDT की कार्यप्रणाली, GIS तथा POI, घटना के प्रकार, ATR तथा डिस्पोजिशन कोड, तनाव अभिप्रेरणा, स्वास्थ्य एवं जीवन की प्रबंधन शैली, आपदा प्रबंधन, HRMS, यातायात के नियम तथा प्रबंधन, अग्नि संबंधी मुद्दे, महिला संबंधी मुद्दे आदि महत्वपूर्ण विषयो पर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत सफल प्रशिक्षणार्थियों को आज दिनांक 09.08.2021 को पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र द्वारा प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा उनके द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को उपरोक्त के संबंध में बतायी गयी बातो पर अमल करने तथा उनका सद्पयोग करने संबंधी आवश्यक आदेश- निर्देश दिए गए। तदुपरांत उक्त आरक्षी गणों के साथ भोजन करते हुए उनके साथ पुलिस की अनुशासनात्मक कार्यप्रणाली तथा व्यवहारिक ज्ञान के संबंध में चर्चा की गई।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सोनकर, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री शंकर शरण राय, महिन्द्रा कंपनी (एमएसडीएल) के प्रशिक्षक श्री मनीष कुमार यादव व श्री अभिषेक श्रीवास्तव , प्रतिसार निरीक्षक श्री प्रकाशचंद्र पांडेय, निरीक्षक यूपी-112 श्री जय प्रकाश यादव, प्रभारी डी0टी0यू0 उ0नि0 राहुल सिंह यादव एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …