Breaking News

आपसी सौहार्द के साथ मनाएं ईद का पवित्र त्यौहार

रिपोर्ट मो०अनस

गोरखपुर।इमामबाड़ा मतवाली आन कमेटी के जिला अध्यक्ष सैयद इरशाद अहमद ने कहा है कि रमजान खत्म पर है ईद का पवित्र त्यौहार जो आ रहा है यह शांति का अमन चयन का पैगाम देता है इसमें भाईचारा की मिसाल कायम होती है इसमें सभी धर्मों के लोग अपने मुसलमान मित्रों के घरों पर जाते हैं और सेवइयां खाते हैं बच्चों को ईदी भी देते हैं साथ ही साथ एक दूसरे से गले मिलकर के इस खुशि के त्योहार को एक साथ मिलकर मनाते हैं जिससे गंगा जमुना तहजीब की मिसाल भी कायम होती हैं और साथी ही साथ हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल जो सदियों से कायम है वो और मजबूत दिखती है इरशाद अहमद कहते हैं की गरीबों को कपड़े खरीद करके उनके घर पर सेवइयां पहुंचा करके बच्चों के लिए चॉकलेट और खिलौने वगैरह खरीद करके भी हम अपनी और दूसरों की भी ईद मना सकते हैं जिससे अल्लाह खुश हो जाता है और हम दूसरों की ईद मनाएंगे अल्लाह ताला इस काम को खूब पसंद करते हैं और इसका खूब जजा देते हैं जो कि इस पवित्र महीने में 70 गुना बढ़ जाता है और यह हमारे लिए आखिरत में काम आएगा जिससे हम जन्नत में चले जाएंगे अल्लाह को राजी करने का महीना है सभी शहर वासियों को हमारी तरफ से ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई मुबारकबाद देते हैं और सभी के लंबी उम्र की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और साथ ही साथ यह भी कहते हैं हम सब एक साथ मिलकर ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराएं ताकि जो सदियों से इस त्यौहार की खूबसूरती रही है वो हमेशा कायम रहे आप सब की दुआओं का तलबगार।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …