Breaking News

जिम्मेदारियों का निर्वाहन हर जनप्रतिनिधि का दायित्व – सुरेन्द्र जायसवाल


रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर महानगर में नगर निगम द्वारा हर वार्ड में बरसात से पूर्व जहां बड़े नालों का सफाई अभियान चलाया जा रहा साथ ही साथ वार्डों में समय-समय पर सेनिटाइजिंग, डेस्टिंग व मैलाथियान का छिड़काव अभियान के रूप में लगातार जारी है जिसका नगर निगम के महापौर सीताराम जायसवाल द्वारा निरीक्षण किये जाने के साथ दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं जिससे शहर में कहीं भी कोरोना संक्रमण के दौरान नगर निगम द्वारा जो भी व्यवस्था हो सकती है वह हर संभव प्रयास जारी है इस अवसर पर पूर्व पार्षद एकता विचार मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि स्थानीय स्तर पर किसी प्रकार की समस्या जिसका समाधान किया जा सकता है उसे करने हेतु हर संभव प्रयास लगातार नागरिकों के बीच में रहकर स्थानीय पार्षद को करना चाहिए तथा नागरिकों से अपील किया है की अनावश्यक घरों से बाहर ना निकले जिससे शहर गोरखपुर के नागरिक सुरक्षित रहे, उन्होंने पुर्दिलपुर वार्ड में सभी सफाई कर्मचारियों को व्यक्तिगत व्यवस्था से मास्क उपलब्ध कराया जिससे वार्ड के नागरिकों के साथ साथ उनकी सेवा में लगे सफाई कर्मचारी भी सुरक्षित रहें उन्होंने नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थिति में नगर निगम बहुत अच्छा कार्य कर रही नगर निगम के प्रत्येक अधिकारी कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य कर रहे ।। इसी क्रम में आज नगर निगम के पूर्व उपसभापति व पार्षद मनु जायसवाल ने अपने पुर्दिलपुर वार्ड में सफाई अभियान लगाकर मुख्य मार्ग सिनेमा रोड पर स्थित बड़े नाले का सफाई कराया साथी ही प्रत्येक मोहल्ले गलियों में सेनिटाइजिंग मैलाथियान दवा का छिड़काव अभियान के रूप में कराया साथ ही वार्ड में निगरानी समिति को सक्रिय करते हुए आम नागरिकों की समस्याओं को तत्काल समाधान करने के लिए निर्देशित किया उन्होंने कहा कि यह अभियान लगातार चालू रखा जाएगा ।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …