Breaking News

अवैध वाहनों एवं अवैध स्टैंड के खिलाफ चलाया गया अभियान

Ibn24×7news
महराजगंज
पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में जनपद महराजगंज के एआरटीओ, यातायात निरीक्षक तथा एआरएम रोडवेज के संयुक्त नेतृत्व से अवैध वाहनों एवं अवैध स्टैंड के खिलाफ अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत जिस जगह पर नीलामी का ठेका या सरकारी स्टैंड ना होने पर भी वाहनों को खड़ा कर कर और उनसे अवैध वसूली की जाती है ,उस अवैध स्टैंड को चिन्हित कर वहां खड़े वाहनों का चालान किया जा रहा है नियम विरुद्ध कार्रवाई करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है । उपरोक्त के क्रम में समस्त थानो के पुलिस द्वारा अपराध पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु विभिन्न थाना क्षेत्रों में भिन्न-भिन्न स्थानों पर दो पहिया चार पहिया वाहनों, डग्गामार वाहनों व संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट लगाये, बिना तथा सवारी गाडियों में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर व तेज गति से वाहन चलाते समय तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर वाहनों का चालान किया गया । यातायात नियमों को समझा कर अवैध वसूली पर रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया। सोनौली में-12, नौतनवा-6, कोल्हुई -2 चालान किया गया ।एआरटीओ ,एआरएम रोवेज, यातायात निरीक्षक के संयुक्त नेतृत्व में अवैध वाहनों तथा स्टैंड के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …