Breaking News

बीआरसी बृजमनगंज में कैम्प का आयोजन आगामी 23 जुलाई को

Ibn24×7news
महराजगंज
समग्र शिक्षा अभियान द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के तरफ से 6-18 वर्ष या कक्षा 1-8 तक पढ़ने वाले विकलांग बच्चो को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए दिनांक 23/08/2022 को सुबह 9 बजे से बीआरसी बृजमनगंज में कैम्प का आयोजन किया गया है जहाँ पर बच्चों को फ्री में ट्राईसाइकल, व्हीलचेयर, वैसाखी ,कैलिपर ,कान की मशीन ,अंध छड़ी इत्यादि का फ्री वितरण जांच करके दिया जाएगा। इस कैम्प में समस्त दिव्यांग बच्चे प्रतिभाग कर लाभ ले सकते है।इसका लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेजो में चार फ़ोटो लाना है जिसमे शरीर दिखे,प्रधान से 50000 Rs वार्षिक प्रमाण पत्र,फ़ोटो युक्त पहचान पत्र आधार या विद्यालय से आईकार्ड या प्रधान से निवास ,
प्रधानाध्यापक से अध्ययनरत प्रमाण पत्र प्रवेशांक सहित तथा विकलांग प्रमाण पत्र भी लाना है।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …