Breaking News

सीएससी विस्थापन के विरोध में जिलाधिकारी को ज्ञापन

( बलिया ) केन्द्र सरकार कि ग्रामीण क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु लागु कि गई योजना सीएससी जन सेवा केंद्र के दर्जनों संचालकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि सभी सीएससी जन सेव संचालकों ने सरकार कि महत्वाकांक्षी योजाओं का प्रचार कर एसी कौन सी गलती कर दी या चूक हो गयी और कौन ऐसा गुनाह हो गया कि वर्तमान सत्ताधारी सरकार को इस प्रकार का बेरोजगारी को जन्म देने वाले तानाशाही नियम पर विचार करने की आवश्यकता पड़ी । उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रवि शंकर तिवारी ने बताया कि सीएससी वीएलई भाई की समस्या यह है कि हमारी सारी सुविधाएं कोटेदार को दी जा रही हैं

 

जितना हम लोग आय जाति निवास राशन कार्ड आधार से पैसा निकासी या जितने प्रकार के कार्य हम ग्रामीण क्षेत्रों के विकास हेतु करते थे यह सारा काम कोटेदार को दिया जा रहा है जिससे अब हम लोगों का गुजारा करना बहुत ही मुश्किल हो चुका है । हम लोग चाहते हैं कि यह सारी सुविधाएं कोटेदार से हटाकर जहां थी जैसे थे वैसे ही रहने दिया जाए । इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा गया इस दौरान दीपक शर्मा, रवि शंकर तिवारी, अमित कुमार चौहान, अशोक कुमार चौहान ,लक्ष्मण गौतम, सत्येंद्र चौहान, कृष्णा राजभर ,रोशन कुमार , अविनाश कुमार सिंह,मनोज गुप्ता,शुभम पटेल, अनिल चौहान, अजय कुमार ठाकुर, सत्यप्रकाश वर्मा, रवि वर्मा व दर्जनों लोग मौजूद रहे।

 

About IBNNEWSBALLIA

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …