Breaking News

रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:भाजपा ओबीसी मोर्चा द्वारा सैनिक कालोनी के सामुदायिक भवन में गर्भवती महिलाओं एवं थैलेसीमिया ग्रस्त रोगियों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | यह शिविर ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री प्रवीन चौधरी की देखरेख में लगाया गया | रक्तदान शिविर का उदघाटन केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व विधायक सीमा त्रिखा ने फीता काटकर किया | इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भगवान सिंह,रक्तदान शिविर के संयोजक प्रवीन चौधरी,महांमत्री मनोज बलियान,सचिव हरेन्द्र भड़ाना,मीडिया प्रभारी विकास कश्यप,मंडल अध्यक्ष हरीश खटाना,अमित आहूजा,सतेन्द्र पांडे,सैनिक कालोनी सोसाइटी के प्रधान राकेश धुन्ना,पूनम आहूजा,महावीर मुख्य रूप से उपस्थित थे |

इस मौके पर चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यज्ञ जेपी नडड ने सभी कार्यकताओं को संदेश दिया है कि आज पूरी दुनिया में कोरोना का जो संक्रमण तेजी से फैला है इसलिए सेवा ही संगठन का नारा लेकर लोगों की बीच जाना है | उन्होनें कहा कि बूथ स्तर से लेकर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी कोरोना संक्रमितो की सेवा में लगे हुए है,उनके लिए सभी व्यवस्थाएं करने में लगे हुए है जिसमें आक्सीजन देना है,

 

रक्तदान देना है प्लाजमा देना है, इजेक्शनों तथा दवाईयों का प्रबंध करना हो,आईसीयू बैड का इंतजाम करना शामिल है | गुर्जर ने कहा कि रक्त की बहुत अधिक आवश्यकता है उसी को देखते हुए हमारे एक एक कार्यकर्ता ने इस कमी को पूरा करने का बीड़ा उठाया है | इसी कड़ी में आज सैनिक कालोनी में रक्तदान शिविर लगाया गया है | उन्होनें कहा की हम सभी को कोविड प्रोटोकाल का ध्यान रखना है और उसी नियम के अनुसार हमे आगे बढ़ाना चाहिए | सभी को डबल मास्क लगाना चाहिए,सामाजिक दूरी बनाकर रखनी है,समय समय पर हमें अपने हाथों को सैनीटाईज करना है |

 

शादी समारेाह और किसी के अंतिम संस्कार में कम से कम लोग सम्मलित हो | गुर्जर ने कहा कि हम सभी को मिलकर इस महामारी को हराना है तभी भारत जीतेगा | उन्होनें कहा कि में उन 5 गांंव के ग्रामवासियों और उनकी पंचायतो को तथा कालोनियों की आरडब्लूए को बधाई देना चाहता हुं जहां एक भी कोरोना पाजीटिव नहीं मिला | इन गांव और कालोनियों से दूसरे गांव और कालोनियों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए |

 

इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल व मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में कोरोना के खिलाफ प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पूर्ण तत्परता से लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन देने में जुटा हुआ है | उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश के वैज्ञानिकों ने बहुत जल्द कोविड वैक्सीन बनाकर देश को कोविड महामारी से बचाने के लिए बेहतरीन कार्य किया है वहीं सरकार ने तेजी से पूरे देश में वैक्सीनेश मुहिम चलाई हुई है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं इस अवसर पर कर्मवीर बैंसला,अंजू भड़ाना,विक्रम रावत,दीपक ठाकुर,सोनू सैनी,जितेश प्रजापति,नितेश भड़ाना,केशु भड़ारी व उमेश अरोड़ा उपस्थित थे |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …