Breaking News

आशियाना अपार्टमेंट में ट्रांसफार्म में जुगाड़ से तार लगा रहे हैं बिजली विभाग के गोदाम कर्मचारी

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:सेक्टर-56व 56ए आशियाना अपार्टमेंट में पिछले दिनों कुछ बिजली की आपूर्ति आ रही थी | जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कार्यालय में शिकायत करके बिजली आपूर्ति की मांग की थी | जिसमें स्थानीय लोगों द्वारा कहा गया था कि आशियाना अपार्टमेंट में लगे सभी ट्रांसफार्म एक बार सही किये जाए ताकि ट्रांसफार्म बार-बार ब्लास्ट न हो ये शिकायत स्थानीय लोगों ने की थी,पर किसी की भी शिकायत पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने सही ध्यान तो दिया पर बिजली कर्मचारियों ने लापरवाही दिखाने में बिल्कुल भी कसर नही छोड़ी है

क्योंकि ट्रांसफार्म में जुगाड़ से तार लगा दिये जैसे पहले था वैसा अब भी करके छुट्टी लेकर चले गए | अफसोस तो इस बात का है कि स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्म की सही होने तक की वीडियो व फोटो तक खींची है और आरडब्ल्यूए के प्रधान बॉबी डोगरा ने तो बिजली विभाग को एक शिकायत पत्र भी दिया है जिसकी कोई सुनवाई की खबर अभी तक नहीं है |

स्थानीय लोगों ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण हमें सभी अपने घरों में रहते हैं तो रात में बिजली कटौती हो जाती है कई दिन तक तो बिजली आती तक नहीं है हमने कई बार शिकायत की है पर कोई सुनवाई नही हुई है | बॉबी डोगरा प्रधान, आरडब्ल्यूए आशियाना अपार्टमेंट,तो वहीं फिरोज ने बताया कि ट्रांसफार्म कभी रात में तो कभी दिन में ब्लास्ट हो जाता है जिससे हम सभी लोगों को गर्मी से परेशान होना पड़ता | तो बिजली वितरण के अधिकारी इस पर ध्यान दें और इन सभी लोगों की समस्या को दूर कराएं |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

आशियाना फ्लैट में 5 दिन से नहीं आ रहा पानी

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद: बल्लभगढ़ सेक्टर-56/56ए,स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के द्वारा …