Breaking News

राणीखेडा मे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मे भामाशाहों ने दिल खोलकर किया सहयोग

 

छात्र-छात्राओं का सम्मान कर पारितोषिक वितरण किया गया

बीगोद- समीपवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीखेडा मे आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 2023 मे भामाशाहों ने दिल खोलकर विद्यालय विकास हेतू सहयोग किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि गोपाल जाट ने की जबकि मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य हरिलाल जाट , विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण जाट थे।

आमंत्रित अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर अतिथियों ने की। शुरुआत मे छात्र छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां प्रस्तुत की ।

अन्य गतिविधियों में अनुशासित, नियमित , उपस्थित स्वच्छता,स्वयसेवी छात्र सम्मानित होने वाले व विद्यालय में विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान एवं पारितोषिक वितरण अतिथि द्वारा किया गया।

सांस्कृतिक गतिविधियों वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित भामाशाह होने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया जिसमे 25000 रूपये का एक इन्वर्टर और बैटरी भेंट की।प्रभूलाल जाट पुत्र हीरालाल जाट ने दो सीसीटीवी कैमरे ,सरपंच प्रतिनिधि गोपाल जाट ने 21000 रूपये के कार्य करवाने की घोषणा की।प्रहलाद जाट 5000रू , सांवर जाट 2100रूपये , रामप्रसाद जाट 2100रूपये, प्रभूजाट ने 1100 रूपये भेंट किये।

सीबीईओ श्यामलाल शर्मा ने सभी भामाशाहों को विद्यालय विकास में बढ चढकर सहयोग करने वालो आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य शेख मोहम्मद इलियास, रामबाबू मीणा, रामसिंह राजपूत, प्रभूलाल जाट, शा.शि राधेश्याम दरोगा, मूलचंद लूहार, अजय भाई भारद्वाज, प्रीति बाबेल , कैलाश चंद्र खटीक आदि उपस्थित थे।

प्रधानाचार्य ने सभी को सहयोग हेतू धन्यवाद दिया । मंच संचालन रामसिंह राजपूत ने किया।
( फोटो कैप्शन–
1- आमंत्रित अतिथि रंगोली का अवलोकन करते

2-कार्यक्रम में वार्षिक उत्सव के दौरान उपस्थित छात्र छात्राएं
फोटो-प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …