मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS
अयोध्या – श्रीकृष्णा आरटीएस कालेज आफॅ फार्मेसी नरौली रूदौली में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार को विधायक रामचंद्र यादव द्वारा विशाल खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि यह पर्व हिंदू समाज में समरसता का पर्व है, हिंदू समाज के सभी वर्गों के लोग मिलकर इस पर्व को मनाते हैं और संपूर्ण हिंदू समाज एकत्र हो ऐसा संकल्प भी लेते हैं। विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के समग्र विकास का वादा दोहराया और यहां पर संचालित विकास की योजनाओं को सिलसिलेवार गिनाया साथ ही उन्होंने सरकार की योजनाओं का बखान भी किया।
इस अवसर पर विधायक ने रुदौली व मवई शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय स्कूलों में तैनात 1043 रसोईयों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया। इस मौके पर एसडीएम स्वप्निल यादव, बीडीओ अखिलेश गुप्त, रशेष गुप्त,महिला मोर्चा जिला मंत्री मधुरी सिंह,विधायक सुपुत्र अलोक चन्द्र यादव,सामाजिक कार्यकर्ता अनूप कुमार यादव, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष रामप्रेस यादव,हंस इंटर कॉलेज प्रबंधन सतीश कुमार यादव, मित्रसेन यादव,ब्लाक प्रमुख राजीव तिवारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव, राजेश यादव, तेज तिवारी, निर्मल शर्मा, आशीष शर्मा, अवध की शान सुप्रसिद्ध लोक गायिका पूजा कौशल,
पंकज राय,आलोक चंद्र यादव, दिनेश यादव, नई उड़ान सेवा उत्थान समिति की चेयरमैन सबीना खातून, निर्मल शर्मा, तारीख खान,कमलेश यादव सहित हजारों की संख्या में लोग रहे उपस्थित।