Breaking News

ऑल इंडिया नागौरी लोहार क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ

 

खेल खेल की भावना से खेलना चाहिए जिससे मानसिक शारीरिक विकास होता है प्रतियोगिता मे प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ती है
मुख्य अतिथि सलीम साहब


बीगोद— कस्बे के नंदराय रोड छात्रावास खेल मैदान में नागौरी लौहार युवा कमेटी द्वारा प्रथम ऑल इंडिया नागौरी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ आमंत्रित अतिथियों ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मे राष्ट्रगान गाया व समापन कौम सभी लोगों भाग लेकर हिन्दुस्तान जिदाबाद बाद के नारे लगाकर देश एकता भाईचारे की बात कही।

शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सलीम साहब वाइस चेयरमैन नगरपालिका फलोदी जबकि अध्यक्षता जाकिर हुसैन सदर बीकानेर ने की। विशिष्ट अतिथि अकरम लोहार ,मुन्ना लोहार, ब्लॉक अध्यक्ष मीना सोनी, शंकर पहाड़िया संयुक्त सचिव राजस्थान कबड्डी संघ, जालिया सरपंच सुरेंद्र सिंह ,भामाशाह महेंद्र कुमार बापना ,योगेश सोनी, लोहार समाज के गणमान्य नागरिक पूर्व उपसरपंच मोहम्मद हुसैन, सलीम लौहार, गुलाम नबी शहरी, गफ्फार शहरी, मुबारिक लोहार ,इरफान लोहार, युवा कमेटी सदर सद्दाम लोहार आदि अतिथि मौजूद थे। इन अतिथियों का माल्यार्पण कर साफा पहनाकर दस्तारबंदी कर कर स्वागत सत्कार किया।

मुख्य अतिथि वाइस चेयरमैन सलीम साहब ने कहा की खेल खेल की भावना जिससे खेलना चाहिए , शारीरिक व मानसिक विकास होता एक दूसरे खेलने की प्रतिस्पर्धा बढती।

समाज एकजुट होकर राजनीतिक क्षेत्र में अपना वर्चस्व भी दिखाना चाहिए। कार्यक्रम के अध्यक्ष जाकिर हुसैन सदर ने कहा कि कौम ने प्रथम ऑल इंडिया क्रिकेट मैच का आयोजन किया यह बहुत बड़ी खुशी की बात है इस साथ समाज के लोगों ने अच्छा संदेश जाएगा लोगों में खेल के प्रति भावना बढ़ेगी साथ ही राजस्थान सरकार अशोक गहलोत ने अपनी कौम के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई है
जिनका लाभ कौम को लेना चाहिए। ऑल इंडिया नागौरी लोहार क्रिकेट प्रतियोगिता में 20 टीमें जिसमें बीकानेर, नागौर ,जोधपुर, पाली, अहमदाबाद, कोटा, बूंदी, मेड़ता सिटी ,भैरपुरा, बीगोद इंदौर, आरोली बिजोलिया आदि टीमो ने भाग लिया। इस दौरान 10-10 ओवर के मैच खेले जाएंगे।.

सेमीफाइनल में 12 ओवर व फाइनल मैच 15 ओवर के मैच खेले जाएंगे। साथ ही प्रत्येक मैच के साथ टेनिस मैच खेला जाएगा। विजेता टीम को 21000 हजार रुपए ओर उपविजेता टीम को ₹11000 का पुरस्कार ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र अतिथियों द्वारा दिया जाएगा। टीम का फाइनल मैच 23 फरवरी को होगा। अतिथियों ने मैच खेलकर उद्घाटन किया।

आज उद्घाटन के दौरान पाली वर्सेज बीकानेर के मध्य मैच खेला गया।
(फोटो कैप्सन–
1- क्रिकेट प्रतियोगिता शुभारंभ में मैच खेलते खिलाड़ी

2- मंचासीन अतिथि को संबोधित करते हुए )
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …