Breaking News

बीगोद-महिलाओं ने निर्जला एकादशी मनायी निर्जल रहकर उपवास कर भजन कीर्तन किया

शाम को मन्दिर मे पूजा अर्चना कर ठंडाई, फल, तरबूज, खरबूजा, बेल शरबत आदि वस्तुएं अर्पित की
पंचांग के अनुसार निर्जला एकादशी दो दिन मनाई जाएगी
बीगोद- कस्बे व आसपास के क्षैत्रो मे निर्जला एकादशी हर्षोल्लास उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महिलाओं अल सुबह स्नान से निवृत्त होकर निर्जल उपवास रखकर भगवान विष्णु की पूजा अर्चना कर नृत्य किया। शाम को महिलाएं समूह मे भजन गाती हुयी मन्दिर पहुंची। चारभुजानाथ भगवान ठंडाई, बेल शरबत, आम, केला, तरबूज, खरबूजा, पपीता, पानी मटंकी, वसत्र, षुष्प, श्रीफल आदि वस्तुऐ अर्पित कर भगवान से आशीर्वाद लेकर भजन कीर्तन वह नृत्य करने के बाद घर पर आकर बडो से आशीर्वाद लेकर उपवास खोलकर ठंडाई, फल फ्रूट खरबूजा खरबूजा आदि वस्तुओं को ग्रहण किया। एकादशी पर्व को लेकर चारभुजा मंदिर में अल सुबह पुजारी मनोज कुमार पाराशर ने अभिषेक कर पोशाक धरायी पूजा अर्चना आरती की। साथ त्रिवैणी संगम भोलेनाथ के दर्शन अभिषेक कर मछलियों को आटा पक्षियों को दाना गायों को हरा चारा डालकर दान पुण्य किया (फोटो कैप्शन -चारभुजा नाथ श्रृंगारी प्रतिमा व त्रिवेणी संगम में दान पुण्य स्नान करते श्रद्धालु) फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …