Breaking News

पूर्व पदाधिकारियों के कार्यों से नाराज सिसवा की जनता को नये चेहरे की तलाश

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित सिसवा विधानसभा चुनाव के बाद अब सिसवा नगर पालिका परिषद का उप चुनाव होने जा रहा है जो आगामी 13 मार्च को है लेकिन जनता इस बार जबरदस्त बदलाव के मूड में है क्योंकि जीत जाने के बाद जब कलयुगी वैभव रूपी कुर्सी मिल जाती है तो जनता द्वारा चुना गया प्रत्याशी खुद को जनता का मालिक समझने लगता है और जनता पर ध्यान की बात तो दूर कभी उसके सामने जब जनता फरियाद लेकर जाती है तो वहाँ से जनता को खदेड़ दिया जाता है ।

बताते चले कि सिसवा नगर पालिका परिषद का उप चुनाव हो रहा है और अब सभी प्रत्याशी मतदाताओं से वोट मांग रहे है जिसमें कुछ पूर्व अध्यक्ष है तो कुछ नये चेहरे है लेकिन जनता का जो मूड दिखाई दे रहा है वह बदलाव का लग रहा है क्योंकि लोगों का कहना है आज जो लोग वोट मांग रहे है ये वही चेहरे हैं जो निजी स्वार्थ में नगर के लोगों पर ध्यान दिए बिना मनमानी करते रहे और उसी मनमानी का प्रतिफल’ जस करनी तस भोगहु ताता, नरक जात को क्यो पछताता’ के माध्यम से आज सिसवा नगर पालिका परिषद की जनता देने के मूड में है ।अब समय आ गया है ऐसे लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया जाये क्योंकि जो जनता का सम्मान नही किया उसे उखाड़ फेकना है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …