Breaking News

एडीजी जोन ने टास्क फोर्स अगेंस्ट साइबर क्राइम के गठन की घोषणा

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर।साइबर अपराध की बढ़ती हुई घटनाओं के मद्देनजर पुलिस बल को इनसे निपटने में तकनीकी रूप से और दक्ष बनाने के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने आज शुक्रवार ऑनलाइन गोष्ठी आयोजित कर परिक्षेत्रीय स्तर पर स्थापित साइबरक्राइम थानों के प्रभारियों विभिन्न कर्मियों जोन के समस्त जनपदों के साइबर सेल प्रभारियों एवं शाखा में नियुक्त अन्य प्रशिक्षु कर्मियों ने प्रतिभाग किया । इस गोष्ठी में मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय , गोरखपुर के कुलपति जे पी पाण्डेय ने विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया जिनके साथ संस्थान के अन्य स्टाफ एवं छात्र भी ऑनलाइन माध्यम से गोष्टी में जुड़े रहे। बैठक में परिक्षेत्रीय एवं जनपदीय स्तर पर स्थापित साइबर थानों में कार्य कर रहे पुलिसकर्मियों फीडबैक तथा सुझाव प्राप्त किया गया तथा उनके सामने कार्य करने में तकनीकी रूप से क्या समस्याएं आ रही हैं इसके संबंध में जानकारी ली गयी । मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय , गोरखपुर के कुलपति द्वारा साइबर अपराध की चुनौती का सामना करने की इस मुहिम में टेक्नोक्रेट्स को सम्मिलित करने की अपर पुलिस महानिदेशक की इस पहल का स्वागत करते हुए हर संभव तकनीकी मदद का आश्वासन दिया गया , साथ ही पुलिस बल को तकनीकी रूप से और दक्ष बनाने हेतु साइबर सुरक्षा पर होने वाली सेमिनार में जोन से पुलिसकर्मियों को भी प्रतिभाग कराये जाने का आश्वासन दिया । गोष्ठी में ही अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा टास्क फोर्स अगेंस्ट साइबर क्राइम के गठन की घोषणा गयी और इसमें काम करने हेतु इच्छुक पुलिसकर्मियों से अपना नाम जोन कार्यालय के साइबर सेल को भेजने हेतु निर्देशित किया गया।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …