Breaking News

इंडियन डेंटल ऐसोसिएशन सहजनवा ब्रांच के तत्वावधान में सेमिनार का आयोजन हुआ

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। इंडियन डेंटल ऐसोसिएशन सहजनवा ब्रांच के तत्वावधान में 11 फरवरी को होटल प्रदीप स्टार इन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता डॉ० के. के. गुप्ता और डॉ० जागृति गुप्ता ने स्माइल डिजाइन एवं फेशियल एसथेटिक पर जानकारी दी। इंडियन डेंटल ऐसोसिएशन सहजनवा ब्रांच के सचिव डॉ० राजकुमार सिंह ने बताया आसपास के कई जिलों से आये हुए डाक्टरों को इस सेमिनार से फेशियल एसथेटिक एवं स्माइल डिजाइन मे आई हुई नये तकनिकीयों की जानकारी से लाभान्वित हुए। आई डी ए सहजनवा ब्रांच के अध्यक्ष डॉ० मनोज मलहोत्रा ने वक्ताओं और उपस्थित अन्य डाक्टरों को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित शहर के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ० रवि राय एव डॉ० रश्मि राय का स्वागत एवं सम्मानित किया और जानकारी दी कि फेशियल एसथेटिक और स्माईल डिजाइन के प्रयोग होने नई तकनीकों से ईलाज के लिए मरीजों को दिल्ली या मुम्बई जैसे शहरों में जाना पडता था, अब सभी सुविधाएं गोरखपुर में भी उपलब्ध है आई डी ए सहजनवा ब्रांच के मीडिया प्रभारी डॉ० हिमांशु सिंह ने बताया ऐसे सेमिनारो का आयोजन आई.डी.ए. सहजनवा ब्रांच के द्वारा समय समय पर किया जाएगा जिसका लाभ आसपास के जिलों को डाक्टरों को मिल सकेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ० सदाशिव जोशी, डॉ० मनीष सिंह, डॉ० विनोद, डॉ० रहमान, डॉ० पंकज, डॉ० आशीष, डॉ० मनु गुप्ता और डॉ० गौरी शंकर सिंह, डॉ० हिमांशु शुक्ला, डॉ० मार्कंडेय गुप्ता का विशेष योगदान रहा। डॉ० तैय्यब सुल्तान, डॉ० मनीष लाल, डॉ० तरन्नुम एजाज, डॉ० अर्पिता, डॉ० अर्चना, डॉ० सुश्रेया तिवारी, डॉ० श्रीराम, डॉ० अमित द्विवेदी एवं आसपास के कई जिलों से आये हुए डाक्टर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …