Breaking News

ग्राम प्रधान की लापरवाही से हो रहा स्वच्छता अभियान असफल

ग्राम प्रधान की लापरवाही से हो रहा स्वच्छता अभियान असफल
जहाँ एक तरफ देश व प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत का सपना साकार के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है वही दूसरी तरफ मैगलगंज ग्राम प्रधान में स्वछता अभियान की खिल्लियां उड़ा रहे है ।
मैगलगंज खीरी : यूपी में सफाई अभियान और स्वच्छ वातावरण बनाये रखने के लिए यूपी के मुखिया योगी जी ने पुरे प्रदेश में पॉलीथीन बन्द करने का आदेश जारी कर दिया | लेकिन मैगलगंज के ग्राम प्रधान इन सभी अभियानों के अनदेखा करके गहरी नींद से सो रहे हैं, जिसके चलते यहाँ के पूर्वमाध्यमिक विद्यालय , प्राथमिक विद्यालय और आसपास की गलियाँ , कचड़ा और गन्दगी के ढेर से भरी पड़ी है जिससे इन सही जगहों में जलभराव होता है और बीमारी फैलने की शंका रहती है | लम्बे अरसे से इन जगहों की सफाई नही हुई है जो ग्राम प्रधान के विकास कार्यों के प्रति बड़ी लापरवाही उजागर करता है और |
यहाँ तैनात सफाई कर्मी भी ग्राम प्रधान अजीत यादव की लापरवाही से अपने कार्य पर ध्यान नहीं दे रहे है | पूरा क्षेत्र कूड़े और गदंगी से भरा पड़ा है जिससे सफाई हेतु ग्राम प्रधाम के द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा है | ऐसे जनप्रतिनिधियों के चलते कभी भी हमारा भारत स्वच्छता अभियान में सफल नहीं होगा |

रिपोर्ट मोहम्मद असलम ibn24x7news लखीमपुर खीरी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …