Breaking News

आखिर कब तक इस नेपाल से सटे गांव मे आएगी बिजली,रोड

अभी भी आस लगाए बैठे है ग्रामीण जिम्मेदार मौन

रिपोर्ट- मोहित गुप्ता IBN NEWS श्रावस्ती

 

जब पूरे देश में सौभाग्य योजना की रोशनी हर घर पहुंच गई तो वंही श्रावस्ती जनपद का एक ऐसा गांव है जो अभी भी अंधेरे में है यहां के लोग आज भी अपना जीवन अंधेरे में बिता रहे हैं ना ही इस गाँव में जाने के लिए सड़के हैं न हीं यहां पर आज तक बिजली पहुंची जबकि है नेपाल भारत सीमा पर बसा हुआ अकेला यह गांव है जँहा पश्चिम साइड राप्ती नदी का खतरा है तो दूसरी तरफ भारत नेपाल की सीमा के पीछे जंगल।

इसके बाद भी इस गांव में ना ही बॉर्डर डेवलपमेंट के तहत कोई काम हुआ नहीं प्रशासन ने यहां पर कोई काम कराया है यह गाँव आज भी अपनी बेबसी पर खुद आँसू बहा रहा है इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के भारत नेपाल सीमा पर बसे ककरदरी गांव पहुंचा जँहा पहुचनें के लिये आपको उबड़ खाबड़ सड़को से गुजरना होता है।इस गाँव मे पहुचते ही आपको बिजली के खंभे लगे हुए जरूर नजर आयंगे लेकिन उसमें आज तक करंट नहीं दौड़ा, जिससे गांव रोशन हो सके , वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि 10 से 15 साल पहले यहां पर बिजली के खंभे लगाये गये थे और तार भी लगाए गए हैं लेकिन जंगल विभाग की इजाजत न मिलने से यहां पर बिजली आज तक न पहुंची।

हमलोग आज भी अपने पूर्वजों की तरह जीवन बिता रहे है जबकि सरकार दावा कर रही है सौभाग्य योजना के तहत हर घर बिजली पहुंचा दी गई है और हर घर बिजली से रोशन है। लेकिन यहां बिजली ना होने से लोगों को खाना बनाने में टार्च का सहारा लेना होता है।रात में बच्चे पढ़ाई नही कर सकते ऐसी तमाम दिक्कतों का सामना इस गाँव वालों को करना पड़ता है वही नेपाल भारत सीमा से सटे होने के नाते इस गांव में अंधेरा होने से रात का फायदा उठाकर संदिग्ध लोगों की आने की आशंका बराबर बनी रहती है क्योंकि खुली सीमा होने के नाते और अंधेरा का फायदा कोई भी उठा सकता है

 

इसी के साथ सड़के ना होने से इस गाँव मे एम्बुलेंस भी नही पहुंच पाती है लोगों को अपने साधन से ही मरीज़ों को 15 से 20 किलोमीटर स्थिति मल्हीपुर, जमुनहा, या भिनगा अस्पताल ले जाना होता है बड़ा सवाल ये है कि आखिर यहां विकास क्यो नही पहुंचा बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता डीपी सिंह बताते है कि हमारी बिजली की लाइन तुरुसमा गांव तक पहुंची है लेकिन उसके आगे जंगल है 2011 में ककरदरी गांव में खम्बे गढ़वा कर लाइन बना दी गई थी लेकिन जंगल विभाग की तरफ से NOC न मिलने से गांव में बिजली नहीं पहुंच सकी गांव के लोग सोलर से अपना जीवन बिता रहे हैं। जब वन विभाग NOC देगा तो इस गांव को रोशन किया जाएगा अब सबसे बड़ा सवाल ये कि वन विभाग NOC आखिर क्यों नहीं दे रहा जिससे गांव मे बिजली पहुच सके

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

खेलों से हमारे तन मन और जीवन का विकास होता है:राजेश नागर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर 77 स्थित नव आरम्भ स्पोर्ट्स अकादमी ने द्वितीय …