Breaking News

सुरक्षा कवच के माध्यम से अपराध पर लगेगा अंकुश

 Ibn24×7news

ठूठीबारी महाराजगंज

ठूठीबारी कोतवाली के आनंद सभागार में पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनिल दत्त दूबे की अध्यक्षता में ग्राम सुरक्षा समन्वय समिति की बैठक हुई ।

इसमें क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने प्रतिभाग किया जिसमें सीओ सुनील दत्त दूबे ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि त्रिस्तरीय सुरक्षा कवच के तहत प्रत्येक गांव में ग्राम प्रधान पदेन अध्यक्ष,हल्का लेखपाल, ग्राम सचिव , रोजगार सेवक ,कोटेदार,आशा कार्यकर्त्री , चौकीदार , आंगनबाड़ी इसके सदस्य होंगे जो बीट पुलिस अधिकारी के समन्वय से हर विवाद या अपराध पर अंकुश  लगाने को तत्पर रहें , गांव में शान्ति व्यवस्था पर नजर बनाए रहें । इंडो नेपाल बॉर्डर पर स्थित कस्बा ठूठीबारी में तस्करी व अन्य बाहरी घुमंतू के बारे में सूचना देने हेतु सोशल मीडिया ग्रुप व अन्य माध्यमों से सूचना प्रदान कर अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने में उपयोगी साबित होंगे । अक्सर ग्रामों में उत्पन्न छोटे छोटे विवाद सही समय पर कार्यवाही नही होने पर बाद में बड़ी घटनाओं का कारण बन जाती है उन पर रोक लगाने के लिए इस ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया गया है व किसी भी प्रकार की साइबर क्राइम पर रोक लगाने हेतु दो हेल्प लाइन नंबर 155260 व 1930 के बारे में लोगो को जागरूक किया गया । गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी में हर छोटी कड़ी का बीपीओ से समन्वय आवश्यक है यही गोष्ठी का मुख्य उद्देश्य बताया गया । इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश सिंह यादव , एसआई अजय कुमार , अरुण दूबे, लालमणि दूबे, राजेश सिंह,प्रभाकर सिंह , विक्रम बहादुर सिंह , मका किरण यादव , मका पूजा तिवारी ,ग्राम प्रधान ऋषिकेश यादव , राजू द्विवेदी ,गौतम चौधरी व समस्त बीपीओ व चौकीदार आदि मौजूद रहे ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …