Breaking News

झाँसी – झाँसी मेडिकल कॉलेज में नगर विधायक रवि शर्मा ने किया नव निर्मित बर्न यूनिट का लोकार्पण

Ibn24x7news रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी ब्यूरो चीफ झाँसी

झाँसी 14 जुलाई। महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल काॅलेज झाँसी की बर्न यूनिट का लोकार्पण नगर विधायक रवि शर्मा ने फीता काटकर किया। यूनिट के माध्यम से मरीजों को सीधे तौर पर राहत मिलने से तीमारदार काफी खुश दिखे। करीब 15 लाख की राशि खर्च कर बर्न वार्ड में सेन्ट्रल आॅक्सीजन सप्लाई, पल्स आक्सीमीटर, एन्फ्यूसन पम्प सेट एवं फाऊलर बैड आॅल वेदर कंडीशनर की व्यवस्था की गई है।
इस मौके पर नगर विधायक रवि शर्मा ने कहा कि झांसी ललितपुर सांसद उमा भारती को जब जानकारी मिलीं कि बर्न यूनिट में अव्यवस्थाएं है। इसके बाद उन्होंने सांसद निधि से यूनिट को बेहतर किए जाने को स्वीकृति दी। झांसी मेडिकल काॅलेज में समूचे बुन्देलखण्ड का मरीज आता है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सांसद उमा भारती ने जनहित में बर्न यूनिट को अत्याधुनिक करने का काम किया। नगर विधायक रवि शर्मा ने बताया कि शासन की मंशा है कि हर जरुरतमंद को सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल पाए। ऐसे में सांसद निधि से बर्न यूनिट को बेहतर किया गया। उन्होंने कहा कि जल्द ही 500 बैड वाला यूनिट शुरु किया जाएगा। लोकार्पण अवसर पर डा0 साधना, कौशिक, डा0 राजीव सिन्हा, डा0 एन एस सेंगर, डा0 संजया शर्मा, डा0 नूतन अग्रवाल, डा0 हरीश चन्द्र आर्य मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी द्वारा  विद्यालयों एवं पोलिंग बूथों का स्थलीय/भौतिक निरीक्षण किया गया।आज दिनांक 26.04.2024 को

Ibn news Team DEORIA प्रेस विज्ञप्ति दिनांक 26.04.2024 जनपद देवरिया। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया दक्षिणी …