Breaking News

थाना निचलौल का किया गया निरीक्षण, कमियों को दूर करने के लिए दिये जरुरी दिशा-निर्देश

रिपोर्ट ibn न्यूज़ टीम

महराजगंज

पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ. कौस्तुभ द्वारा बार्डर थाना निरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को थाना निचलौल का निरीक्षण किया गया । सर्वप्रथम थाने पर पहुंच कर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मान प्रणाम ग्रहण किया गया ।  थाने के  कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया। संबंधित थानों पर समस्त हल्का प्रभारी(उप निरीक्षक) बीपीओ से उनके क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रो के बारे मे जानकारी प्राप्त कर बीट पुलिसिंग प्रणाली के माध्यम से जनसमस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया गया तथा बीट पुलिस कर्मियों को समय से बीट सूचना अंकित  कराने हेतु निर्देशित किया गया। मालखाने में रखे बलवा ड्रिल से सम्बन्धित उपकरणों/एंटी राइट उपकरणों की साफ सफाई करा कर रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके। सभी पुलिस कर्मियों को मानक के अनुसार वर्दी धारण करने तथा टर्नआउट उच्च कोटि का रखने के लिए निर्देशित  किया गया । जनपद के कई थाना क्षेत्रों की सीमा भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे होने के कारण समस्त संबंधित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को बॉर्डर क्षेत्र में निरंतर गश्त करते रहने, रात्रि में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन तलाशी लेने एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। त्योहारो को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु मस्जिदों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने हेतु निर्देशित किया गया ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …