Breaking News

सुपरविजन स्किम के तहत अपराध व मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम हेतु निर्देश दिए गए

रिपोर्ट ibn न्यूज़ टीम।                                                       महराजगंज

पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ द्वारा जनपद के बार्डर क्षेत्र के थानों के निरीक्षण के लिए निर्धारित कार्यक्रम बार्डर सुपरविजन स्कीम के तहत थाना निचलौल में किये जा रहे निरीक्षण के क्रम में थाना निचलौल के बीट पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था के सुचारु रुप से क्रियान्वयन, मादक पदार्थों की तस्करी, जहरीली दवाओं के परिवहन व अवैध हथियारों पर लगाम लगाने के लिए  निर्देशित किया । मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व अवैध हथियारों का परिवहन करने वाले तस्करो के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते रहने व लोकल इन्टेलिजेंस विकसित कर ज्यादा से ज्यादा बरामदगी  करने के लिए बीट पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया । बैठक के दौरान थाना निचलौल के बीट पुलिस अधिकारियों की समस्याओं को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ0 कौस्तुभ द्वारा सुना गया व उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया ।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

देवरिया – शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु अर्द्धसैनिक बलों द्वारा क्षेत्र में किया गया पैदल गस्त

Ibn news Team DEORIA सुभाष यादव आगामी त्यौहार व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत शान्ति …