Breaking News

जिलेभर में धूमधाम से बिराजे गणपति बप्पा

 

गणेश मूर्ति स्थापना के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव का आगाज हुआ

रिपोर्टर – मनीष दवे IBN NEWS

भीनमाल , मनीष दवे :- नगरसहित उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को गणेश मूर्ति स्थापना के साथ दस दिवसीय गणेशोत्सव का आगाज हुआ।
इस दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई। नगर के गणेश चौक, तलबी रोड, सिद्धि विनायक मंदिर, पिपली चौक, नेहरु मार्केट , पूनासा बस स्टेंड, मसानिया वेरा , खारा कुआ , बोहरों का वास , गोकुलधाम सोसायटी तथा जालवाला चौहटा , देतरियो का तो चौहटा सहित दर्जनों स्थानों पर गणेश प्रतिमा की स्थापना की गई।

दोपहर में आयोजन समिति की ओर से बाजार में गाजों-बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। गणेश चतुर्थी के उपलक्ष्य में शाम 5 बजे स्थानीय वराहश्याम मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन हुआ। करीब 5 बजे शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो मंदिर प्रांगण से गणेश चौक, बड़ा चौहटा, चारभुजा मंदिर, जुंजाणी बस स्टेंड से पुन: मंदिर प्रांगण पहुंची। यहां महाआरती के बाद प्रसादी का आयोजन हुआ। शोभायात्रा में शामिल विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। शहरवासियों ने अपने-अपने घरों में ही गणपति की प्रतिमा को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विराजमान किया। मौहल्लेवासियों द्वारा गणपति की प्रतिमा को विराजमान कर पूजा अर्चना की गई। पंडित कपिल व्यास बताया कि गणेश चौक स्थित जन निल सिद्धि विनायक गणपति मंदिर में गणपति की प्रतिमा को आकर्षक रूप से श्रृंगार कर विशेष पूजा अर्चना की गई।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज ब्लॉक प्रमुख शिल्पी सिंह के आवास पर फायरिंग का मामला

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। ब्लॉक प्रमुख शिल्पी सिंह के आवास पर फायरिंग का मामला, …