Breaking News

कूड़ा डंपिंग ( MRF सेंटर) में दोयम और सेम ईट लगाने का आरोप

रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

सिसवा बाजार महाराजगंज

  • सिसवा नगर पालिका परिषद के अंतर्गत सबया में कूड़ा डंफिंग के लिये लगभग दो करोड़ का टेंडर पास होकर रनिग भुगतान भी हो गया है और 4 महीने पहले से ही यह कार्य हो रहा है , ये निवर्तमान सभासद राजन विश्वकर्मा का कहना है बताते चलें कि सिसवा नगर पालिका परिषद के अंतर्गत सबया में बन रहे कूड़ा डंपिंग की जमीनी हकीकत को जानने के लिए मौके पर जब निवर्तमान सभाषद राजन विश्वकर्मा पहुचे तो वहां सारा बुनियाद व दीवाल सेम तथा दोयम ईट से बनाया गया था अब उसमें ईट कौन सा लगा है यह तो विशेषज्ञों के जांच करने के बाद ही पता चल पाएगा?

इस बाबत जब आईबीएन न्यूज़ संवाददाता ने अधिशासी अधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि MRF सेंटर बन रहा है तथा उनके पास भी कोई फोन करके शिकायत कर रहा था कि दोयम तथा सेम दर्जे का ईट लगा हुआ है और वह इसकी सूचना अपने अधिकारी को दे दिए हैं जो मौके पर पहुंचकर जांच करेंगे और यदि कोई गड़बड़ी पाई गई तो कार्य को तुरत रुकवा दिया जाएगा तथा इस मामले में कोई समझौता नहीं किया जाएगा और यदि कोई दोषी पाये गए तो तो दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …