Breaking News

गोविवि शिक्षक संघ चुनाव के लिए अध्यक्ष ने कुलपति को लिखा पत्र।

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ के चुनाव के बारे में हलचल तेज हो गई है। खुद अध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार सिंह ने पहल करते हुए संगठन के चुनाव के लिए कुलपति को पत्र लिखकर चुनाव अधिकारी नियुक्त करने की मांग की है। सप्ताह भर में चुनाव अधिकारी नियुक्त नहीं करने पर इस्तीफा देने की बात कही है। साथ ही कहा है कि शिक्षक नियमावली के अनुसार शिक्षक महासभा चुनाव अधिकारी नामित कर चुनाव कराने के लिए स्वतंत्र होगी। दरअसल, शिक्षक संघ का चुनाव साल 2017 में हुआ था। चुनी गई कार्यकारिणी का कार्यकाल एक वर्ष का होता है। इस हिसाब से एक वर्ष बाद शिक्षक संघ का कार्यकाल समाप्त हो गया, लेकिन इसके बाद चुनाव नहीं हो सका। संघ के निवर्तमान महामंत्री प्रो उमेश यादव ने इस मामले को उठाया था। उन्होंने कुलपति से चुनाव कराने की मांग की थी। अपने पत्र में कहा था कि गठित कार्यकारिणी 31 जुलाई 2018 को भंग हो चुकी है। इससे शिक्षकों का हित प्रभावित हो रहा है। 23 जून 2021 को अध्यक्ष प्रो विनोद सिंह ने कुलपति को पत्र लिखकर पहल की है। प्रो सिंह ने यह भी कहा है कि मैं पूर्व में आपसे मौखिक एवं लिखित रूप में विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नामित करने का अनुरोध कर चुका हूं।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …