Breaking News

आनलाइन भुगतान लेना पड़ा स्वर्ण ब्यवसायी को महंगा।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र के भटहट कस्बे में एक स्वर्ण व्यवसायी को आभूषण बेचने के बाद ऑनलाइन भुगतान लेना महंगा पड़ रहा है। सोने की चेन व अंगूठी खरीदने के बाद ग्राहक ने स्वर्ण व्यवसायी के खाते में 80 हजार रुपये ऑनलाइन भुगतान कर दिया। अब व्यवसायी के खाते पर बैंक द्वारा उक्त रकम के लेनदेन पर रोक लगाने की जानकारी हुई तो उसके होश उड़ गए। उधर ग्राहक के शिकायती पत्र पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं व्यवसायी खाते पर लगे रोक को हटवाने के लिए बैंक का चक्कर काट रहा है। मिली जानकारी के अनुसार भटहट कस्बे में जगरनाथ आभूषण केंद्र नाम से जगरनाथ वर्मा की ज्वेलरी की दुकान है। व्यवसायी की मानें तो सात जून की शाम लगभग साढ़े पांच बजे उसके दुकान पर एक व्यक्ति हेलमेट लगाए पहुंचा और एक सोने की चेन व दो अंगूठी दिखाने को कहा। दुकानदार के मना करने पर उसने शादी में विदाई देने का हवाला देते हुए सिफारिश किया। दुकानदार ने आभूषण दिखाया उसकी पूरी कीमत 77 हजार आठ सौ रुपये हुई। आभूषण खरीदने वाले ने मौके से ही स्वर्ण व्यवसायी के खाते में 80 हजार रुपये भुगतान कर दिया। इसके बाद व्यवसायी से 22 सौ रुपये नकद वापस लेकर चला गया। व्यवसायी का कहना है कि 17 जून को एक व्यक्ति ने फोन किया और बताया कि उसके खाते से गलत तरीके से 80 हजार का भुगतान हुआ है। फोन करने वाले ने बताया कि उसके खिलाफ पुलिस के साथ बैंक में प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं स्वर्ण व्यवसायी ने जब अपने खाते से आरटीजीएस ट्रांसफर करने के लिए कस्बे में पीएनबी बैंक के शाखा पर पहुंचा, तो पता चला की उसके खाते में पड़ा 80 हजार धनराशि के लेनदेन पर रोक लगा दी गई है। खाते पर रोक लगाने के बाद व्यवसायी काफी परेशान है। उधर 22 जून को सिकरीगंज पुलिस गुलरिहा के भटहट कस्बे में पहुंच कर स्वर्ण व्यवसायी से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

About IBN NEWS

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …