Breaking News

गांव के स्वयं सहायता समूहों के साथ की बैठक,निष्क्रिय 8 समूहों को किया सक्रिय ।

रिपोर्ट अभिषेक चौबे

गोरखपुर/सहजनवां। महिलाओं के आत्मनिर्भर होने से परिवार की आर्थिक स्थिति बदल जाती है घरो में खुशहाली रहती है। बच्चों की अच्छी शिक्षा,घर की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए आर्थिक स्थिति का सुदृढ होना आवश्यक है। जब घर और गांव तरक्की करेगा तो देश की तरक्की होना स्वाभाविक है। उक्त बातें पाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत नेवास के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 24 जून 2021 बृहस्पतिवार को ग्राम प्रधान नीशु त्रिपाठी की अध्यक्षता में स्वंय सहायता समूहों की बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी क्षेत्र में पुरूषों से कम नही उन्हें अपने मेहनत से अपनी किस्मत बदल सकती है।बैठक में आठ निष्क्रिय समूहों को सक्रिय किया गया । बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक मैनेजर पवन यादव ने कहा कि महिलाएं स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकती है।सरकार उनके लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। बताते चले कि ग्राम पंचायत नेवास में कुल 21महिला स्वयं सहायता समूह है जिसमें 13 समूह सक्रिय है और 8 समूह निष्क्रिय चल रहे थे बैठक में बंद पड़ी 8 समूहों को पुनः चालू करने का निर्णय लिया गया। ग्राम पंचायत की सभी 21 समूह फिर से प्रारम्भ हो जाएंगी। इस अवसर पर लेखपाल रामनरायन गुप्ता, जल निगम अध्यक्ष जगन्नाथ त्रिपाठी, उमाशंकर त्रिपाठी, महिला प्रेमा सवारी,मंजू,सुनीता, संवारी,विजयभावती, सावित्री देवी,इसरावती, आरती चानमती सुलेमान मंजीरा प्रेमशील शांती आचल आदि सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।

About IBN NEWS

Check Also

सर्वेश्वरी समूह की शानदार पहल : साफ सफाई के साथ शहर के धार्मिक स्थलो मे फैलेगी भक्ति की सुगंध

  टीम आईबीएन न्यूज ब्यूरो रिपोर्ट गाजीपुर:सर्वेश्वरी समूह वाराणसी अघोर परिषद ट्रस्ट के तत्वाधान में …