Breaking News

खून देकर जान बचाने वाले दरोगा को मिली नौसढ़ चौकी की कमान।

रिपोर्ट अभिषेक चौबे

गोरखपुर। कैंसर पीड़ित महिला को रक्त देकर उसकी जान बचाने वाले दरोगा अनूप कुमार तिवारी को एसएसपी ने नोसढ़ चौकी की कमान दी है। दरअसल शाहपुर थाने में तैनात दरोगा अनूप कुमार तिवारी गुरुवार को ड्यूटी पर थे। इस दौरान उन्हें पता चला कि सावित्री हास्पिटल में भर्ती केंसर पीड़ित सुनिति श्रीवास्त ५६ को खून की आवश्यकता है। जिसके बाद अनूप ने अस्पताल पहुचकर रक्तदान किया और महिला की जान बचायी थी। उधर शनिवार को एसएसपी दिनेश कुमार पी ने 6 दरोगाओं का तबादला किया। एसएसपी ने खून देने वाले दरोगा शाहपुर थाने में तैनात अनूप कुमार तिवारी को नोसढ़ चौकी की कमान देते हुए उन्हें वंहा का इंचार्ज बनाया है। वही नोसढ़ चौकी इंचार्ज रहे आलोक कुमार सिंह को महिला थाने भेज दिया। इसी प्रकार एसएसपी ने कुंवर गौरव सिंह को रेलवे चौकी इंचार्ज, अभिनव मिश्र को आजाद नगर चौकी इंचार्ज बनाया है। वही मनोज कुमार गुप्ता को हरपुर बुदहट व सतीश कुमार को गगहा थाने पर भेजा गया है। अनूप पहले पुलिसकर्मी नही है जिन्होंने रक्त देकर किसी बीमार महिला की जान बचाई है। अभी कुछ दिन पहले ही शाहपुर थाने की पीआरवी में तैनात सिपाही शिवांबुज पटेल ने अस्पताल में भर्ती गोपालगंज बिहार की एक महिला को रक्तदान कर जान बचाई थी।

About IBN NEWS

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …