Breaking News

वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए महापौर ने कान्हा उपवन, बेतियाहाता, आजाद चैक एवं मुन्शी प्रेमचन्द्र पार्क के पास नाला/सैम्पवेल आदि का निरीक्षण किया दिये कड़े निर्देश।

रिपोर्ट योगेश श्रीवास्तव

गोरखपुर। महापौर सीताराम जायसवाल एवं उप सभापति श्री ऋषि मोहन वर्मा के साथ बरसात को दृष्टिगत रखते हुए सर्वप्रथम कान्हा उपवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि सी0एन0डी0एस0 द्वारा कान्हा उपवन में भूसा रखने हेतु बनाये गये गोदाम में पानी का रिसाव हुआ है जिसके कारण काफी मात्रा में भूसा भीग कर सड़ गया है जिसे शीघ्र सड़े हुए भूसे को हटाकर प्लास्टिक पन्नी बिछाकर व्यवस्थित तरीके से भूसा रखने का निर्देश दिया गया ताकि भूसा खराब न हो साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि गोदाम की जितनी भूसा रखने की क्षमता हो वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए इकट्ठा भूसा मंगा कर रख लिया जाए वहाॅ उपस्थित कर्मचारी श्री ज्ञान पाण्डेय द्वारा बताया गया कि 1125 पशु वर्तमान में कान्हा उपवन मंे हंै जिनको 38 कुण्टल भूसा, 8 कुण्टल चोकर तथा 7 कुण्टल 20 किलो जौ का दरा प्रतिदिन पशुओं को खिलाया जाता है। दो दिन का सभी सामान उपलब्ध था जिसपर निर्देशित किया गया कि कम से कम 15 दिन का एडवांस में भूसे के अतिरिक्त अन्य सामग्री भी रखा जाए कान्हा उपवन में गोबर काफी मात्रा में बिखरा हुआ था जिसे इकट्ठा कर शीघ्र उसके निस्तारण की व्यवस्था कराते हुए मैदान की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। 2- निरीक्षण के क्रम में बेतियाहाता स्थित मुन्शी प्रेम चन्द्र पार्क के आगे सैम्पवेल का निरीक्षण किया गया जहाॅ देवेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता उपस्थित थे विद्युत चालित नलकूप चल रहा था जिसके कारण नाले से पानी सुचारू रूप से बह रहा था किन्तु कुछ स्थानों पर कूड़ा, कचरा पाया गया जिसे शीघ्र हटवाने तथा नाले की तल्लीझाड सफाई कराने का निर्देश भी दिया गया जिससे पानी का बहाव और तेज हो तथा आवश्यकतानुसार पम्प लगातार चलाया जाए। 3- इसी क्रम में आजाद चैक के पास विभिन्न गलियों का निरीक्षण किया गया वहाॅ भी स्थित नाली से पानी का बहाव हो रहा था किन्तु नाली में सिल्ट होने के कारण बहाव तेज नहीं था सम्बन्धित सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि शीघ्र आस-पास के सड़क पर बिखरे कचरे हो हटवाते हुए नाली की तल्लीझाड सफाई करा दिया जाए जिससे सड़क पर किसी भी दशा में वर्षा होने पर पानी शीघ्र निस्तारित हो जाए। निरीक्षण के समय महापौर के साथ उप सभापति ऋषि मोहन वर्मा, अधिशासी अभियन्ता देवेन्द्र कुमार, पम्प संचालक, पम्प आपरेटर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा वाद विवाद का प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा …