Breaking News

मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने निर्देश दिया कि किसी भी चिकित्सालयो मे आक्सीजन की कमी न आने पाये।

रिपोर्ट ब्युरो

गोरखपुर । मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने मण्डल मे आक्सीजन की पर्याप्त मांग/उपलब्धता/आपूर्ति, विकास खण्डवार सैम्पल टेस्टिंग एवं पाजीटीव रेट,कान्टैक्ट ट्रेसिंग एवं विकास खण्डवार इसके सापेक्ष टेस्टिंग,जनपद मे एल-2 फेसिल्टी,विकास खण्डवार आर आर टी टीमों के भ्रमण,बीआरडी मेडिकल कालेज मे आईसीयू बेडों मे वृद्वि एवं अन्य लाजिस्टिक की उपलब्धता के सम्बन्ध मे बैठक करते हुये निर्देश दिया कि जनपद मे किसी भी चिकित्सालयो मे आक्सीजन की कमी न आने पाये स्वास्थ्य विभाग के डा मुस्तफा एवं उप जिलाधिकारी सदर प्रतिदिन के मांग एंव आपूर्ति की निगरानी करते हुये प्रतिदिन अपनी रिर्पोट दे।उन्होने आईएमए के अध्यक्ष से भी अनुरोध किया वे चिकित्सालयो के से वार्ता करे कि कोई भी चिकित्सालय आवश्यकता से अधिक  आक्सीजन की मांग न करे। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया कुशीनगर महराजगंज को भी निर्देशित किया कि वे भी अपने अपने जनपदो मे आवयकता का आंकलन करके उन्हे अवगत कराये। मण्डलायुक्त ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा सैम्पलिग पर बल देते हुये कहा कि जिन ब्लाको मे कोरोना के संक्रमित मरीजो का पाजीटीव रेट ज्यादा है वहा अधिक सैम्पलिंग कराया जाये।उन्होने कहा कि कान्टेªट सैम्पलिग को और बेहतर किया जाये साथ ही होम आईसोलेशन मे रह रहे संक्रमितों का आर आर टी टीम अनिवार्य रूप से विजिट करे तथा आरआरटी टीमो की संख्या को और बढाया जाये। उन्होने कहा कि टी बी अस्पताल की व्यवस्था को और बेहतर किया जाये। मण्डलायुक्त द्वारा बीआरडी मेडिकल कालेज मे बेडो की संख्या को और बढाने के लिये भी निर्देश दिया दिया इस अवसर पर जिलाधिकारी के0 विजयेन्द्र पाण्डियन, मुख्य विकास अधिकारी इन्द्रजीत सिंह, प्राचार्य बी.आर.डी. मेडिकल कालेज, अपर निदेशक स्वास्थ्य, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया मेरी जननी और कर्म भूमि है मैं बनाऊंगा विकसित देवरिया –संदेश यादव

Ibn news Team DEORIA देवरिया, आज देवरिया लोकसभा से बहुजन समाज पार्टी के युवा प्रत्याशी …