Breaking News

सदर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 115 मामले आए 12 का किया गया तत्काल निस्तारण

जनपद के समस्त एडिशनल एसपी ने डीएम को तहसील सभागार में पहुंचकर नववर्ष की दी बधाई

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। संपूर्ण समाधान तहसील दिवस के सदर तहसील समाधान दिवस की अध्यक्षता जिला अधिकारी विजय किरण आनंद द्वारा किया गया आज तहसील दिवस में 115 मामले आए 12 का मौके पर किया गया निस्तारण। शासन के निर्देशानुसार पहले व तीसरे शनिवार को समस्त तहसीलों पर समस्त विभागों के अधिकारी तहसील सभागार में मौजूद रहकर आए हुए फरियादियों के समस्याओं का निस्तारण एक छत के नीचे करेंगे उसी के क्रम में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद सदर तहसील सभागार में पहुंचकर आए हुए 115 फरियादियों की समस्याओं को वारी वारी सुना 15 का मौके पर ही निस्तारण किया बचे हुए 103 मामलों हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आज आए हुए तहसील दिवस के बचे हुए मामलों को अगले तहसील दिवस तक निस्तारित कर हमें अवगत कराएं की किन मामलों को निस्तारित किया गया और किन मामलों को निस्तारण नहीं किया गया और क्यों बतायेगेआज संपूर्ण समाधान तहसील सदर तहसील में अधिकतर मामले राजस्व पुलिस से संबंधित आए हुए थे अधिकतर मामले आपसी विवाद व न्यायालय में विचाराधीन मुकदमों से संबंधित रहे जिन मामलों के न्यायालयों में विचाराधीन नहीं था उसको जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारित करने की कोशिश की राजस्व संबंधित मामलों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम गठित कर तहसील दिवस के बाद मौके पर भेजकर निस्तारित करने का निर्देश दिया तहसील सभागार में कुछ मामले राशन कार्ड संबंधित भी आए हुए थे उसे जिला पूर्ति अधिकारी रामेन्द्र प्रताप सिंह को निस्तारण करने का निर्देश दिया सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सदर तहसील सभागार में पहुंचकर संबंधित अधिकारियों को नववर्ष की शुभकामनाएं देने के बाद अपने-अपने विभागों के कार्यों हेतु कर्तव्य निष्ठा हेतु कार्य करने के लिए भेज कर तहसील सभागार में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान ही जनपद के समस्त एडिशनल एसपी डॉ महेंद्र पाल सिंह अरुण कुमार सिंह मनोज कुमार अवस्थी श्रीमती इंदु प्रभा सिंह क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज अजय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी नव वर्ष की बधाई दी डीएम विजय किरन आनंद ने सभी एडिशनल अवसर व सर्किल अवसरों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। तहसील दिवस में जिलाधिकारी विजय किरन आनंद सीडीओ इंद्रजीत सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना सदर तहसीलदार बृजमोहन शुक्ला तहसीलदार न्यायिक नीलम तिवारी नायब तहसीलदार वशिष्ठ नारायण वर्मा नायब तहसीलदार विकास कुमार सहित समस्त कानूनगो लेखपाल व समस्त विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …