Breaking News

नौकायन तारामंडल पर पर्यटकों का उमड़ा जनसैलाब


सुरक्षा व्यवस्था के लिए जल पुलिस सहित सिविल पुलिस पर्याप्त मात्रा में मौजूद

जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए एक साथ आए नजर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक भ्रमण सील रह कर सुरक्षा व्यवस्था का लेते रहें जायजा

रिपोर्ट ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर। नव वर्ष 2022 शनिवार को नौका विहार रामगढ़ताल पर पर्यटकों की उमड़ी भीड़ एसएसपी ने पर्याप्त मात्रा में नौकायन तारामंडल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया पुलिस व जल पुलिस। नए साल के आगमन की खुशी में शहरवासी शुक्रवार को सुबह से देर रात तक और शनिवार को पूरे दिन आनंद और उल्लास में डूबे रहे। जिसे देखो वह 2021 की विदाई और 2022 के अभिनंदन में उल्लासमय नजर आया। नाइट कर्फ्यू की वजह से कुछ छुटपुट जगहों पर रात्रि 12 बजे में कार्यक्रम चलते हुए दिखाई दिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देश पर पुलिस बल के पुख्ता व्यवस्था किया गया था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शनिवार सुबह से ही गोरखनाथ मंदिर रामगढ़ ताल नौका बिहार सहित अन्य भीड़ भाड़ स्थानों पर अपने स्यम व एडिशनल एसपी व क्षेत्राधिकारी भ्रमण सील रहते हुए नौका विहार रामगढ़ ताल पर आए हुए सैलानियों की सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे रामगढ़ ताल नौका विहार पर पिछले वर्ष से दोगुनी भीड़ पहुंची हुई थी जहां पहले से ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रूट डायवर्जन किया गया था की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके दिग्विजय नाथ पार्क व चंपा देवी पार्क में आए हुए सैलानियों के गाड़ियों की पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित तरीके से की गई थी चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की व्यवस्था किया गया था रामगढ़ ताल में जल पुलिस तैनात किया गया था जहां सैलानी स्ट्रीमर व नाव से सैर सपाटा कर रहे थे उनको किसी प्रकार की दिक्कत ना होने पाए जिसके लिए पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार सीसी कैमरा से अपने मोबाइल से अटैच कर पूरी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए निगरानी कर रहे थे कि किसी आए हुए पर्यटकों को असुविधा ना होने पाए नौका विहार चिड़ियाघर क्षेत्रों में सादी वर्दी में महिला पुलिस व सिविल पुलिस अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए सैलानियों की मदद कर रहे थे वैसे तो नौका विहार पर अपार भीड़ को देखते हुए एसएसपी पर्याप्त मात्रा में ट्रैफिक पुलिस सहित जल पुलिस पीएसी को तैनात कर रखा था और आज सैलानियों को देखकर मुंबई का जुहू चौपाटी फेल नजर आ रहा था और आए भी क्यों नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर वासियों के लिए वाटर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का 30 दिसंबर को लोकार्पण कर आम जनता के लिए वाटर स्पोर्ट्स का लुफ्त लेने के लिए लोकार्पण कर दिया था।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

मवई अयोध्या – प्रख्यात सिद्ध पुरुष बाबा नेवलदास की तपोस्थली उमापुर स्थित समाधि की चौखट पर हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने टेका माथा

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या – दिनांक 15 अप्रैल 2024 को पटना हाईकोर्ट के …