Breaking News

युवक पर अवैध असलहे से फायरिंग करने तथा गाली-गलौज करते हुए पैसा व मोबाइल छीनने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना कछवां, स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा युवक पर अवैध असलहे से फायरिंग करने तथा गाली-गलौज करते हुए पैसा व मोबाइल छीनने वाले 03 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे 02 अदद अवैध तमंचा बरामद—
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां, स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा युवक पर अवैध असलहे से फायरिंग करने तथा गाली-गलौज करते हुए पैसा व मोबाइल छीनने वाले 03 अभियुक्तों को 02 अदद अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया । दिनांक 03.04.2022 को थाना कछवां पर वादी प्रमोद कुमार पाठक पुत्र स्व0 राकेश पाठक निवासी कछवां थाना कछवां मीरजापुर द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 02.04.2022 को वादी के भाई धीरज पाठक को मितई ग्राम के पंचायत भवन के पास सफेद आरटीआर अपाचे सवार तीन व्यक्तियों द्वारा रोककर मारने पीटने, गाली-गलौज देते हुए मोबाइल व पैसा छीनने तथा अवैध असलहे से जान मारने की नियत से फायरिंग की गई थी , जिसके सम्बन्ध में थाना कछवां पर भादवि की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । थाना कछवां पर पंजीकृत उक्त अभियोग में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 06.04.2022 को उ0नि0 कैलाश नाथ सिंह व उ0नि0 राजेश जी चौबे मय टीम द्वारा आही ग्राम मितई के पास से 03 अभियुक्तों 1-लक्ष्मण उर्फ बन्नी राजभर पुत्र सुबेदार राजभर निवासी हरपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, 2-अभिषेक पटेल पुत्र रामाश्रय पटेल निवासी वीरभानपुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी, 3-अमर सिंह उर्फ अमर राजभर पुत्र स्व0 मंहगू राजभर निवासी हरपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 02.04.2022 को उपरोक्त घटना कारित करना स्वीकार किया गया । जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की आरटीआर अपाचे तथा अभियुक्त लक्ष्मण उर्फ बन्नी के कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस व अभियुक्त अभिषेक पटेल के कब्जे से 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर अलग-अलग आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1-लक्ष्मण उर्फ बन्नी राजभर पुत्र सुबेदार राजभर निवासी हरपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, उम्र करीब-27 वर्ष ।
2-अभिषेक पटेल पुत्र रामाश्रय पटेल निवासी वीरभानपुर थाना राजातालाब जनपद वाराणसी, उम्र करीब-18 वर्ष ।
3-अमर सिंह उर्फ अमर राजभर पुत्र स्व0 मंहगू राजभर निवासी हरपुर थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी, उम्र करीब-21 वर्ष ।
विवरण बरामदगी-
1-घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाचे(बिना नम्बर ).
2- 01 अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस(लक्ष्मण उर्फ बन्नी के कब्जे से)
3- 01 अदद तमंचा 12 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस(अभिषेक पटेल के कब्जे से)
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय –
आही ग्राम मितई के पास से, आज दिनांक 06.04.2022 को समय 11.05 बजे ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 कैलाश नाथ सिंह थाना कछवां मीरजापुर ।
2-उ0नि0 राजेश जी चौबे प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम, मीरजापुर ।
3-हे0का0 ज्ञानेन्द्र यादव , हे0का0 अरविन्द यादव, हे0का0 बिजेन्द्र निगम, का0 भरत कुमार थाना कछवां, मीरजापुर ।
4-हे0का0 राजेश यादव, हे0का0 बृजेश सिंह, हे0का0 लालजी यादव, का0 संदीप राय, का0 नितिल सिंह स्वाट/सर्विलांस टीम, मीरजापुर ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

खेलों से हमारे तन मन और जीवन का विकास होता है:राजेश नागर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सेक्टर 77 स्थित नव आरम्भ स्पोर्ट्स अकादमी ने द्वितीय …