Breaking News

वाराणसी – युवा कांग्रेस ने किया यंग इंडिया के बोल सीजन – 3 का विमोचन

Ibn news रिपोर्ट राहुल श्रीवास्तव

युवा प्रतिभा के निखार का सबसे बड़ा मंच – अजीत तिवारी ||

वाराणसी :- यंग इंडिया के बोल सीजन – 3 के लिए कांग्रेस कार्यालय में युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव रोशनी कुशल जायसवाल व वाराणसी जनपद के प्रभारी अजीत तिवारी के नेतृत्व में पोस्टर लांच किया गया | रोशनी कुशल जायसवाल ने कहा कि जिस दौर में भाजपा नागरिकों की अभिव्यक्ति पर आक्रमण कर रही हैं उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को बोलने का मंच प्रदान कर रही हैं। आम और सामान्य परिवार के युवाओं को राजनीति से जोड़कर सहभागी लोकतंत्र को मजबूत बनाना इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य हैं पिछले दो सीजन की अभूतपूर्व सफलता के बाद अब हम तीसरा सीजन शुरू कर रहे हैं |

प्रभारी अजीत तिवारी ने कहा कि यह मंच गांव गरीब और राजनीति में अवसर तलाश रहे उन युवाओं के लिए है जिनमें प्रतिभा खूब है पर राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर नहीं पाते है राहुल गांधी की सोंच है कि युवाओं की राजनीति में सक्रिय भूमिका हो इसके लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है विभिन्न जनपदों से चुने गए प्रतिभागी लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे और लखनऊ पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रतियोगिता के विजेता दिल्ली में युवा कांग्रेस कार्यालय में अपनी आवाज बुलंद करेंगे जो भी प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में विजयी होगा उसे राष्टीय प्रवक्ता बनाया जायेगा |

इस प्रतियोगिता में देश के ज्वलंत मुद्दे, महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और संविधान की रक्षा आदि शामिल है ||

पोस्टर विमोचन में जिलाध्यक्ष वाराणसी समेत अन्य कांग्रेसी शामिल रहे ||

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …