Breaking News

फरीदाबाद – बोर्ड ने 5 विद्यालयों के 21 छात्रों का परिणाम रोका

फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट

फरीदाबाद: परीक्षा परिणाम जारी होने के ठीक पहले हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने बोगस एसएलसी (स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) की शंका मैं मामले में प्रदेश के कई छात्रों को परिणाम रोक दिए गए हैं इनमें अपने जिले के 5 विद्यालयों के दसवीं कक्षा के 21 छात्र भी शामिल है।विभागीय कार्रवाई पूरी होने तक फिलहाल छात्रों का भविष्य अधर में है जानकारी मिली है कि बोर्ड बुधवार को 12वीं कक्षा जबकि शुक्रवार को दसवीं कक्षा का परिणाम जारी करेगा उल्लेखनीय है। कि कई छात्रों ने राज्य से फर्जी एसएलसी लेकर जिले के राजकीय एवं निजी विद्यालय में दाखिला करा लेते हैं। इस बार बोर्ड ने अन्य राज्यों से एसएलसी के आधार पर दाखिला कराने वाले छात्रों की जांच कराई इसमें अधिकतर छात्राओं के एसएलसी पर संबंधित जिले के शिक्षा अधिकारियों के हस्ताक्षर फर्जी पाए गए हैं। बोर्ड ने एक कमेटी गठित कर उत्तर प्रदेश,राजस्थान, उत्तराखंड,पंजाब,झारखंड, गुजरात,और चंडीगढ़ फिजिकल सत्यापन के लिए कमेटी गई थी। ऐसे मिली बोगस एसएलसी: बच्चों के एसएलसी पर स्कूल के अलावा संबंधित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी के अकाउंट अक्षर होते हैं बोर्ड ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को एसएलसी भेज जांच करवाई तो संबंधित जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों ने फर्जी हस्ताक्षर होने की पुष्टि की। जिन विद्यालयों के छात्रों के परिणाम पर रोक: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में विद्या मॉडल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल इस्माइलपुर के दो संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के एक मॉडर्न पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल दयालपुर के 13 केपी पब्लिक स्कूल सरूरपुर के एक और के एम पब्लिक स्कूल नंगला एनक्लेव पार्ट 2 के 4 छात्रों का परिणाम रोका गया है।

About IBN NEWS

Check Also

डीपीएस ने 99.5 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में जेइर्ई एडवांस 2024 के हाल …