Breaking News

Deoria News: डीएम एवं एसपी ने सदर विधानसभा क्षेत्र के 19 मतदान केंद्रों के 34 बूथों का किया भ्रमण, दिए आवश्यक निर्देश

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव

देवरिया, (सू0वि0), 23 अप्रैल। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने आज देवरिया सदर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 19 मतदान केंद्रों में बने 34 बूथों का निरीक्षण किया। डीएम ने सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप जिला प्रशासन सभी बूथों को वोटर फ्रेंडली बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वालिंटियर सहित व्हीलचेयर की उपलब्धता रहेगी। रैंप को निर्धारित मानक के अनुसार बनाया जा रहा है, जिससे बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को किसी तरह की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि कम वोटिंग प्रतिशत वाले मतदान केंद्रों को चिन्हित कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।


डीएम एवं एसपी ने जिन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया उनमें प्राथमिक विद्यालय दानोपुर, प्राथमिक विद्यालय कतरारी नंबर 1, प्राथमिक विद्यालय मुकुंदपुर, प्राथमिक विद्यालय सरौरा, प्राथमिक विद्यालय मोहनीदेई, प्राथमिक विद्यालय बहोरवाँ, प्राथमिक विद्यालय हरैया, प्राथमिक विद्यालय कोल्हुआ, उच्च प्राथमिक विद्यालय इजरही, प्राथमिक विद्यालय सिंगही, प्राथमिक विद्यालय पैकौली, उच्च प्राथमिक विद्यालय नगउर, उच्च प्राथमिक विद्यालय सुरौली, प्राथमिक विद्यालय अगया व गंगा प्रसाद इंटर कॉलेज मझगवां शामिल है। डीएम ने सभी मतदान केंद्रों पर संकेतक लगाने, मतदान कार्मिकों के लिए फर्नीचर की उपलब्धता, रैंप, शौचालय, चार्जिंग पॉइंट, प्रकाश व्यवस्था, पंखा, पेयजल, मतदान कक्ष में प्रवेश एवं निकास के अलग-अलग द्वारा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गर्मी को देखते हुए सभी मतदान केंद्रों पर छायादार स्थल एवं शीतल पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी। डीएम ने विभिन्न ग्रामों के प्रधानों एवं उनके प्रतिनिधियों को भोजपुरी भाषा में लिखित पाती सौंपी।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने गत चुनावों के इतिहास के विषय में जानकारी प्राप्त की और 107/16 में कृत कार्रवाई का ब्यौरा लिया। उन्होंने कहा लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। अराजक तत्वों पर कड़ी नजर है। चुनाव के दौरान मतदाताओं को डराने धमकाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। संवेदनशील बूथों पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एसपी ने मतदाताओं से भय रहित होकर आगामी एक जून को मतदान करने का अनुरोध किया।
इस दौरान एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी , सीओ संजय रेड्डी, तहसीलदार कृष्ण कुमार मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

समस्त मतदान केंद्रों को जोड़ने वाले मार्ग हो दुरुस्त:डीएम

जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में पीडब्लूडी प्रांतीय खंड, पीडब्लूडी निर्माण खंड एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अधिकारियों संग बैठक की। डीएम ने सड़क निर्माण से जुड़ी सभी संस्थाओं के अधिकारियों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत मतदान केंद्रों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग का समयबद्ध निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जनपद में कुल 1575 मतदान केंद्रों पर 2514 बूथ बनाये गए हैं। निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाओं में मतदान केंद्र का अच्छे संपर्क मार्ग से जुड़ा होना शामिल है, जिससे मतदाताओं को आवागमन में किसी भी तरह की असुविधा न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गो का सुदृढ़ीकरण सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। कोताही मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में सीडीओ प्रत्यूष पांडेय, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी मनोज पांडेय, सहायक अभियंता आरईडी श्वेता मौर्य सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

 

About IBN NEWS

Check Also

शादी समारोह से वापस घर जा रहे अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर पलटी, एक कि मौत, चार घायल

  मीरजापुर। बारात से होकर घर को वापस लौटते समय रास्ते में कार अनियंत्रित होकर …