Breaking News

अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी का पीली व सफेद धातु के जेवरात तथा नकदी 03 अदद कलाइ घड़ी अभियुक्त गिरफ्तार

थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी का पीली व सफेद धातु के जेवरात तथा नकदी 03 अदद कलाइ घड़ी (कीमत- 72,000-/ रू0) के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार —
मो हदीश संवादाता अहरौरा IBN NEWS

थाना अहरौरा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी का पीली व सफेद धातु के जेवरात तथा 03 अदद कलाइ घड़ी (कीमत- 72,000-/ रू0) बरामद किया गया । दिनांक 09.03.2022 को थाना अहरौरा पर खाजगीपुर निवासी वादी इन्द्र पाल सिंह पुत्र स्व0 रामलाल सिंह द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध घर में प्रवेश कर सोने व चांदी के जेवरात तथा कलाइ घड़ी चोरी करने के सम्बन्ध में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना अहरौरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में उ0नि0 गिरेन्द्र कुमार राय मय हमराह के साथ देखभाल थाना क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति मसरूफ थे कि मुखबिर के सूचना के आधार पर अनन्दीपुर तिराहे के पास से अभियुक्त अजय प्रजापति पुत्र गोपाल ग्राम खाजगीपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को हिरासत में लिया गया । जिनके कब्जे से सफेद धातु 626 ग्राम व पीली धातु 7.04 ग्राम के जेवरात के साथ 03 अदद कलाइ घड़ी (कीमत – 72,000-/ रू0) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना अहरौरा पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1- अजय प्रजापति पुत्र गोपाल ग्राम खाजगीपुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर उम्र करीब 20 वर्ष ।
विवरण बरामदगी-
1-जेवरात (सफेद धातु-626 ग्राम व पीली धातु 7.04 ग्राम)
2- 03 अदद कलाइ घड़ी ( कीमत – 72,000-/ रू0)
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 गिरेन्द्र कुमार राय , थाना अहरौरा मीरजापुर ।
2- हे0कां0 सुशील सिंह थाना अहरौरा मीरजापुर ।
3- कां0 सुधाकर खरवार थाना अहरौरा मीरजापुर ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …