Breaking News

यहां मिट्टी के शिवलिंग बना कर रहे महादेव की आराधना

 

 

श्रावण के तीसरे सोमवार पर शिव मंदिरों में दर्शन के लिए लगी कतार , गूंजे जयकारे

हर रोज बना रहे 4200 मिट्टी के शिवलिंग, पार्थेश्वर निर्माण का सावन माह में विशेष महत्व ।

रिपोर्टर – मनीष दवे

भीनमाल :–. श्रावण माह में श्रद्धालु भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए श्रद्धालु अलग-अलग आराधना कर रहे हैं। शिवालयों में शिवलिंग का विशेष शृंगार व अभिषेक कर श्रद्धालु आराधना कर रहे हैं। नीलकंठ महादेव मंदिर में पंडित सुभाष त्रिवेदी व संजय त्रिवेदीके आचार्यत्व में श्रावण माह में रोजाना 4 हजार 200 मिट्टी के शिवलिंग बनाकर पार्थेश्वर का निर्माण कर पूजा-अर्चना की जा रही है।

शाम को पूजा के बाद इनका विसर्जन किया जा रहा है। श्रावण महानुष्ठान के तहत सवा लाख शिवलिंग का निर्माण कर उनकी पूजा अर्चना की जाएगी। पंडित त्रिवेदी ने बताया कि माता पार्वती ने भगवान भोलेनाथ को पति के रूप में पाने के लिए श्रावण माह में शिवलिंग बना पूजा-अर्चना की थी। मंदिर में सुबह-शाम भगवान शिव का विशेष शृंगार व आरती की जा रही है।

 

श्रावण मास में भोलेनाथ के भक्तों में उत्साह

श्रावण मास को लेकर भोलेनाथ के भक्तों में अलग उत्साह होता है । व सभी भक्तों में शिव भक्ति का माहौल होता है , शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को दूध , दही , घी , शहद , शक्कर , गंगाजल , फल , फूल , बेलपत्र , अबीर , गुलाल व चंदन चढ़ाकर अपने सुखी जीवन के लिए प्रार्थना की ।


भक्तों ने भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर देश में सुख शांति अमन चैन के लिए प्रार्थना की।
इस दौरान पंडित जयन्ती लाल त्रिवेदी , पंडित सुभाष त्रिवेदी , पंडित हीरालाल त्रिवेदी , पंडित संजय त्रिवेदी , पंडित पृथ्वीराज त्रिवेदी , सतीश दवे , किशोर दवे , दिनेश कुमार , शंभुदत्त , राहुल ,यश सहित कई भक्तगण थे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर: एल0जी0 बेटे की तो सांसद बेटी को वरासत सौपनें के लिये कर रहे राजनीति जिले व यहॅा के लोगों से दोनो का कोई लेना देना नही: सत्यदेव यादव

  ब्युरो रिपोर्ट राकेश गाजीपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर नामाकंन पत्र की खरीद शुरू हो …