Breaking News

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने एक दिवसीय धरने का आयोजन किया

 

रिपोर्ट सौरभ पाठक IBN NEWS बरेली

17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाविद्यालय निरीक्षक को सौंपा।

बरेली -उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर बुधवार को एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ नरेश सिंह संचालन जिला मंत्री मुन्नेश कुमार अग्निहोत्री ने किया । 17 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाविद्यालय निरीक्षक प्रभारी सुभाष चंद्र मौर्य को सौंपा। धरने में जनपद के विद्यालयों से भारी संख्या में शिक्षक और शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

सरकार के प्रति शिक्षकों में मांगे न मानने के विरोध में रोष व्याप्त था। धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष आफताब अहमद खाँ ने कहा कि सरकार शिक्षकों का उत्पीड़न और शोषण करने पर उतारू है जिसको संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा । शासन द्वारा जारी 2 अगस्त 2021 को जो शासनादेश जारी किया गया है उसमें शिक्षकों को 8 घंटे अध्यापन करने को कहा गया है सुबह 8:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक विद्यालय चलाना ना तो न्याय उचित है और ना ही शिक्षा अधिनियम 1921 में ऐसा कहीं लिखा गया ।

जिला अध्यक्ष डॉ नरेश सिंह ने कहा की पुरानी पेंशन सरकार शीघ्र बहाल करे। नवीन पेंशन एक धोखा है केवल खोखा है। विद्यालय एक ही पाली में चलाए जाएं शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा उपलब्ध हो। महिला शिक्षकों को अनुमन्य अवकाश की सुविधा की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सरल हो।


जिला मंत्री मुन्नेश कुमार अग्निहोत्री ने कहा कि यदि हम एक होकर संघर्ष करेंगे तो कुछ भी पाना असंभव नहीं है। हो रहा है। वर्ष शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। डॉ लाखन सिंह यादव ,मुकुल मोहन त्रिपाठी ,नवनीत कुमार शर्मा, रामानंद कोली ,डॉ राजेंद्र प्रसाद शर्मा, विनोद कुमार तिवारी, डॉ मुकेश कुमार शर्मा आदि ने धरने को संबोधित किया । इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, आय-व्यय निरीक्षक डॉ त्रिलोक नाथ, बहोरन सिंह राठौर ,राजेश चौहान, मोहम्मद मुगीज खाँ, दिता यादव, डॉ गजेंद्र पालीवाल, आसिफ अली, रहीम खान, शेर सिंह ,धर्मेश शर्मा, शैलेंद्र चौहान गिरीश चंद शर्मा ,मोना शर्मा, ललित शर्मा, नीतू सिंह लोधी ,शिखा शर्मा, मृदुला चंद्रा ,अरविंद कुमार उपाध्याय, डॉ सरोज शर्मा ,संध्या सिंह, सरदार अहमद, उमेश चंद्र दिक्षित, सोमपाल सिंह, आशीष सिंह, राजेश कुमार मौर्य, मनोज शर्मा, रोमी सागर, अशोक कुमार शर्मा ,नरेश उपाध्याय, राघवेंद्र मिश्रा ,राजेंद्र विक्रम, बंशीधर, पी एन वर्मा, ओमपाल सिंह ,प्रदीप यादव, जितेंद्र सिंह ,धर्मराज यादव, ओमपाल, मो अली, सर्वेश कुमार खुशीराम ज्योति जोहरी , सुधीर लाल, डोनाल्ड बी लाल ,अपिल त्यागी अनिल यादव, डॉ अखिलेश कुमार गुप्ता, धीरेंद्र सिंह ,जगदीश प्रसाद, केशव देव आदि उपस्थित रहे ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

अमृता हॉस्पिटल फरीदाबाद ने वयस्क टीकाकरण के लिए उत्कृष्टता केंद्र की शुरूआत की

    फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट   फरीदाबाद:अमृता अस्पताल फरीदाबाद ने लोगों को रोकथाम …