Breaking News

यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से शुरू जिले में 74243 छात्र सीसीटीवी की निगरानी में देंगे परीक्षा

ब्यूरो चीफ मुकेश मिश्र IBN NEWS

अंबेडकरनगर 24 मार्च – यूपी बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है. यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के कुल जिले में 74243 छात्र आज पहला परीक्षा देंगे. छात्रों की सहूलियत के लिए स्पेशल बसें भी चलाई गई हैं जो उन्हें परीक्षा सेंटर तक फ्री में लाएंगी और ले जाएंगी.

सबसे ज्यादा छात्रों वाले इस बोर्ड की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हो इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले में निगरानी के लिए पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है और केंद्रों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है. इसके साथ ही फ्लाइंग स्क्वॉयड भी ड्यूटी पर रहेगा ताकी छात्र नकल न कर पाएं.परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्टों में होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर 2 से 5.15 बजे तक की.

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:काउंसिल ऑफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के चेयरमैन डॉ.तरुण अरोड़ा …