Breaking News

कार की ठोकर लगने से दो रेलवे कर्मचारियों की हुई मृत्यु

रिपोर्ट ब्यूरो

आज दिनाँक 02.09.2021 को सुबह लगभग 9 बजे TRD के 2 कर्मचारी श्री देवेश पांडेय टेक्नी-III एवं श्री रविन्द्र कुमार को गोरखनाथ ओवरब्रिज के बगल में एक कार डिवाइडर से टकराकर नीचे लाइन पर लटक गया है को देखने के लिए बुक किया गया था कि दुर्घटना से OHE को कोई नुकसान नही हुआ है। बाइक से वहाँ के लिए निकले तथा दुर्घटना स्थल के कुछ पहले तेज़ आती SWIFT DEZIRE ने टक्कर मार दिया जिससे दुर्घटना ग्रस्त होकर उन दोनों कर्मचारियों की मौत हो गयी। दुर्घटना स्थल पर एन ई रेलवे मजदूर यूनियन के संयुक्तमहामंत्री ओंकार सिंह एवं विद्युत-इंजीनियरिंग शाखा के अध्यक्ष संजय मालवीय पहुंचकर कर्मचारियों को सदर अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित होने पर पोस्टमार्टम हेतु BRD मेडिकल कॉलेज ले जाएगा। इस बीच उनके परिवार के सदस्य को वेलफेयर फण्ड से 10000/- का भुगतान प्रशासन द्वारा किया गया जबकि 25000/-का भुगतान होता है। जिसकी जानकारी होने पर यूनियन के कोषाध्यक्ष श्री विनय कुमार श्रीवास्तव ने Sr DPO लखनऊ से बातकर यूनियन की नाराजगी जताते हुए तत्काल 25000/- रुपये भुगतान हेतु बोला तथा तत्काल भुगतान की व्यवस्था को बोला जिससे 25000/- का भुगतान परिवार को संभव हो सका। उक्त घटना की जानकारी रेलवे चिकित्सालय में भर्ती NERMU के महामंत्री के एल गुप्ता ने शोक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर से शिकायत है कि कर्मचारियों को दुर्घटना स्थल पर सरकारी वाहन से क्यों नही भेजा गया। घटना की जांच होनी चाहिए और संबंधित के विरुद्ध उचित कार्यवाही होना चाहिए तथा उन्होंने ने कहा कि स्वस्थ होने पर परिवार के सदस्यों को मिलने जाऊंगा। उन्होंने बताया कि गोरखनाथ थाने में FIR दर्ज कर ली गयी है।
अंत मे विद्युत एंड इंजीनियरिंग शाखा/आउटडोर शाखा द्वारा मृत आत्मा की शान्ति के लिए एक शोक सभा का आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सभा मे सर्व श्री मुन्नी लाल गुप्ता केंद्रीय उपाध्यक्ष/NERMU, सुनील कुमार सक्सेना, पंकज कुमार, शैलेश, चंद्रभान, प्रवीण चौधरी, अमरीश आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

अघोर सम्राट बाबा शिवाराम की समाधि पर कारो मठ में आयोजित हुआ कार्यक्रम सर्वेश्वरी समूह ने वितरित किया पूजन सामग्री

  टीम आईबीएन न्यूज वाराणसी: सर्वेश्वरी समूह वाराणसी पड़ाव के तत्वाधान में चल रहे मन्दिरों …